PM Modi Nitish Kumar friendship: 'नीतीश ने मना किया मोदी नहीं माने'... फिर हुआ कुछ और वीडियो वायरल, देखें

By धीरज मिश्रा | Published: March 3, 2024 12:40 PM2024-03-03T12:40:49+5:302024-03-03T12:43:36+5:30

PM Modi Nitish Kumar friendship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर थे। यहां पर पीएम ने बिहार के लोगों को 21,400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का तोहफा दिया।

PM Modi Nitish Kumar friendship Aurangabad public meeting video viral live bihar news | PM Modi Nitish Kumar friendship: 'नीतीश ने मना किया मोदी नहीं माने'... फिर हुआ कुछ और वीडियो वायरल, देखें

Photo credit twitter

Highlights2 मार्च को बिहार दौरे पर थे पीएम मोदी पीएम के आने पर नीतीश कुमार काफी खुश थेसोशल मीडिया पर नीतीश और मोदी की एक वीडियो वायरल हो रही है

PM Modi Nitish Kumar friendship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर थे। यहां पर पीएम ने बिहार के लोगों को 21,400 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का तोहफा दिया। पीएम के स्वागत की अगुवाई खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। पीएम के आने पर नीतीश कुमार काफी खुश थे। यह उनके भाषण में भी सुनने को मिला। नीतीश की खुशी और मंच से खुद का तारीफ सुनकर पीएम मोदी भी गदगद हुए। बिहार की धरती पर राजनीति के दो दिग्गजों का आपस में तालमेल वहां मौजूद बिहार के लोगों को भी काफी पसंद आ रहा था।

मंच पर नीतीश मोदी की तारीफ कर रहे थे। मंच के सामने से बिहार के लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। पूरा माहौल नीतीश-मोदी ने लूट लिया। सोशल मीडिया पर नीतीश-मोदी की दोस्ती के चर्चे होने लगे। इधर, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फूलों की एक बड़ी माला पहनाई जाती है।

मोदी माला पहनने से पहले नीतीश का हाथ पकड़ लेते हैं और खींचते हैं। नीतीश मोदी को मना करते हैं। लेकिन मोदी नहीं मानते और नीतीश को भी बड़ी माला में जगह देते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिहार में मोदी के साथ नीतीश की फोटो जाहिर कर रही है कि बीजेपी के सामने अभी भी नीतीश का कद कम नहीं हुआ है।

बताते चले कि पीएम मोदी औरंगाबाद के बाद बेगुसराय भी पहुंचे। यहां भी उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलन्यास किया। इस दौरान पीएम को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव नजदीक है और बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार की 40 सीट एनडीए के खाते में जाएंगी।

Web Title: PM Modi Nitish Kumar friendship Aurangabad public meeting video viral live bihar news