'मोदी पसंद हैं तो हिटलर को भी पढ़ें', जानें पीएम मोदी और हिटलर की किताबों वाली वायरल तस्वीर का सच?

By पल्लवी कुमारी | Published: October 8, 2019 10:26 AM2019-10-08T10:26:45+5:302019-10-08T10:26:45+5:30

पीएम मोदी और हिटलर की किताबों वाली वायरल तस्वीर सोशल मीडिया पर फोटोशॉप्ड करके शेयर किया जा रहा है। असल में पीएम मोदी की जगह वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर है।

PM Modi and Hitler books cover photoshopped picture goes viral here is Fact Check | 'मोदी पसंद हैं तो हिटलर को भी पढ़ें', जानें पीएम मोदी और हिटलर की किताबों वाली वायरल तस्वीर का सच?

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया

Highlightsएक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि ये तस्वीर मुंबई एयरपोर्ट की है। रियल वाली तस्वीर में नरेंद्र मोदी: अ पोलिटिकल बायोग्राफी वाली किताब की जगह ट्रंप की किताब Crippled America रखी हुई है।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी की पर लिखी किताब और एडोल्फ हिटलर पर लिखी किताब एक साथ रखी हुई है। इस तस्वीर को शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि अगर आप पीएम मोदी पर लिखी किताब को पसंद करते हैं तो आप एडोल्फ हिटलर पर लिखी किताब को भी पढ़ें। तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक दोनों जगह शेयर किया जा रहा है। 

क्या है वायरल तस्वीर में 

वायरल हो तस्वीर में एक और जो किताब है उसपर पीएम मोदी की तस्वीर है, लिखा है- नरेंद्र मोदी: अ पोलिटिकल बायोग्राफी। वहीं दूसरी ओर जो किताब है उसपर एडोल्फ हिटलर की तस्वीर है। किताब का नाम है- 'हिटलर्स लास्ट डेज'।  दोनों किताबों के बीच में दो तीर के निशान बने हैं, एक पीएम मोदी की किताब की तरफ संकेत करता है, दूसरा हिटलर की किताब की तरफ। पहले तीर के साथ लिखा है, ''अगर आप इसे पसंद करते हैं'' (If you like) दूसरे तीर के साथ लिखा है, ''तो इसे भी पढ़कर देखें'' (then try)।

एक ट्विटर यूजर ने दावा किया कि ये तस्वीर मुंबई एयरपोर्ट की है। 

क्या है वायरल तस्वीर का सच 

गूगल रिवर्स इमजे से पता चला है कि ये वायरल हो रही तस्वीर फेक है। इसके फोटोशॉप्ड करके बनाया गया है। पीएम मोदी की जगह वहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर है।  नरेंद्र मोदी: अ पोलिटिकल बायोग्राफी वाली किताब की जगह ट्रंप की किताब Crippled America रखी हुई है। असली वाली तस्वीर को 2016 में वेरीफाइड ट्विटर हैंडल द पोक (The Poke) ने शेयर की थी। 

Web Title: PM Modi and Hitler books cover photoshopped picture goes viral here is Fact Check

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे