14 करोड़ में क्यों खरीदा गया बेल्जियम का ये कबूतर, तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें खासियत

By धीरज पाल | Published: November 17, 2020 05:40 PM2020-11-17T17:40:10+5:302020-11-17T18:41:29+5:30

बेल्जियम की इस कबूतर का नाम न्यू किम है और ये दो साल की है। ‘पीपा’ नाम की संस्था ने इसकी निलामी की और जिसे रिकॉर्ड 19 लाख डॉलर में बेचा गया।

pigeon of Belgium was bought for 14 crores, broke all records, know the specialty | 14 करोड़ में क्यों खरीदा गया बेल्जियम का ये कबूतर, तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें खासियत

बेल्जियम के इस कबूतर का नाम न्यू किम है।

Highlightsपिछले कई सालों से चीन में कबूतरों की रेस काफी पॉपुलर हो रही है।न्यू किम से पहले का रिकॉर्ड अरमांडो नाम के 4 वर्षीय नर कबूतर के नाम था जो 14 लाख डॉलर में बिका था।

बॉलीवुड का एक गाना है कबूतर जा जा जा.... पहले प्यार की पहली चिट्ठी साजन को दे आ... लेकिन इस खबरों को सुनकर शायद आपका इरादा बदल जाए और आप कहेंगे कि कबूतर आ...आ.. आ.... मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बेल्जियम में एक निलामी हुई, जिसमें एक मादा कबूतर को 14 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत पर खरीदा गया। जी हां ये सुनकर आप जरूर चौंक गये होंगे सोचिए जिनका ये कबूतर होगा वो कितना हैरान रह गये होंगे।

अब आप सोच रहे होंगे इस कबूतर में ऐसी क्या खासियत है जिसकी निलामी इतनी महंगी हुई। चलिए हम आपको इस वीडियो में विस्तार से बताते हैं...समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक बेल्जियम की इस कबूतर का नाम न्यू किम है और ये दो साल की है। ‘पीपा’ नाम की संस्था ने इसकी निलामी की और जिसे रिकॉर्ड 19 लाख डॉलर में बेचा गया।

पहले इसे 237 डॉलर पर नीलामी के लिए रखा गया था। इस कबूतर को खरीदने वाला एक चीन व्यक्ति है जो इसे 19 लाख डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में कहें तो 14 करोड़ 15 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में खरीदा है।न्यू किम एक रेसर कबूतर है, जो साल 2018 में कई प्रतियोगिताएं जीती है, जिसमें ‘नैशनल मिडल डिस्टेंस रेस’ भी शामिल है।

इस रेसर कबूतर को पालने वाले कुर्त वाउवर और उनका परिवार जब ये खबर सुना तो हैरान रह गये।रे सिंग कबूतर 10 साल की उम्र होने तक बच्चे पैदा कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि न्यू किम को उसके नए मालिक प्रजनन के लिए इस्तेमाल करेंगे। बताते चलें कि पिछले कई सालों से चीन में कबूतरों की रेस काफी पॉपुलर हो रही है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने नीलामी करने वाली संस्था ‘पीपा’ के सीईओ निकोलास के हवाले से बताया कि वो इसकी रिकॉर्ड कीमत सुनकर हैरान हैं। निकोलास ने बताया कि अक्सर नर कबूतर की कीमत ज्यादा होती है क्योंकि वे ज्यादा बच्चे पैदा कर सकता है।’खबरों की मानें तो न्यू किम से पहले का रिकॉर्ड अरमांडो नाम के 4 वर्षीय नर कबूतर के नाम था जो 14 लाख डॉलर में बिका था।

इस रेसिंग चैंपियन कबूतर को कबूतरों का ‘लुईस हैमिल्टन’ भी कहा जाता था, जिसे रिटायर होने के बाद 2019 में बेचा गया था। न्यू किम जैसे रेसिंग कबूतर 15 सालों तक जी सकते हैं।

Web Title: pigeon of Belgium was bought for 14 crores, broke all records, know the specialty

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन