लाइव क्लास में 'फिजिक्स वाला' टीचर की हो गई धुनाई, छात्र ने की हाथापाई, वीडियो वायरल

By आकाश चौरसिया | Published: October 6, 2023 01:14 PM2023-10-06T13:14:15+5:302023-10-06T14:21:20+5:30

ऑनलाइन क्लास में छात्र ने शिक्षक को पीट दिया। इसका वीडियो ऑनलाइन पढ़ रहे छात्रों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। फिर क्या था देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया।

Physicswallah teacher beaten up in live class student scuffles video goes viral | लाइव क्लास में 'फिजिक्स वाला' टीचर की हो गई धुनाई, छात्र ने की हाथापाई, वीडियो वायरल

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

Highlightsऑनलाइन क्लास में छात्र ने टीचर को पीट दियावीडियो फिजिक्स वाला नाम से मशहूर कोचिंग सेंटर का हैप्लेटफॉर्म को अलख पांडे ने 2016 में शुरू किया था

नई दिल्ली: छात्रों को कोचिंग सेंटर के बाहर तो लड़ते हुए देखा था सब ने, लेकिन इस बार तो छात्र ने हद ही पार कर दी। छात्र को शिक्षक की डांट पर गुस्सा आ गया। इसके बाद उसने न देखा आंव और न तांव बस शिक्षक को पीट दिया। अब इस वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। 

यह वाख्या फिजिक्स वाला की ऑनलाइन कोचिंग के दौरान हुआ, जब सभी छात्र क्लास ले रहे थे। इसी बीच एक छात्र देर से क्लास में आया तो शिक्षक ने उसे काफी कुछ कह दिया और साथ ही उसे बाहर जाने को कहा। फिर क्या था उसका गुस्सा तो सातवें आसमान पर पहुंच गया और छात्र ने क्लास से बाहर जाते समय शिक्षक को पीट दिया। 

ऑनलाइन मोड पर पढ़ रहे छात्रों ने भी बिना देरी किए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो कुछ ही मिनट बाद काफी वायरल हो गया। 

अब इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर्स ने लिखा, सर को दो चप्पल मार के चला गया।

वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि छात्र और शिक्षक के बीच केमिस्ट्री बिगड़ गई।

इस पूरे घटनाक्रम को गंभीर बताते हुए एक यूजर ने कहा, "सच्चे छात्रों के लिए शर्मिंदा करने वाला नजारा है, यह कोई मजेदार बात नहीं है। शिक्षक भगवान का ही रूप है जो हमें शिक्षा देता है। इस छात्र को ऐसा करने पर जेल होनी चाहिए।"

एक यूजर ने वीडियो का मजाक बनाते हुए लिखा, "काफी मजेदार है"। 

एक्स पर एक यूजर ने कमेंट कर कहा, "वह दिन जब मेरा स्कूल छूट गया"।

एक यूजर ने तो कह दिया कि यह फेम पाने के लिए किया गया एक पबल्सिटी स्टंट है। 

फिजिक्स वाला नाम से फेमस प्लेटफॉर्म को देशभर में अलख पांडे ने साल 2016 में शुरू किया। यह सेंटर ऑनलाइल और ऑफलाइन दोनों मोड में बच्चों को पढ़ाते हैं। अलख उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद यानी प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म को प्रतीक महेश्वरी के साथ पार्टनरशिप में गूगल प्ले स्टोर पर एप पर शुरू किया। 

Web Title: Physicswallah teacher beaten up in live class student scuffles video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे