VIDEO: फिजिक्स वाला के स्टाफ ने छात्र के साथ किया बुरा बर्ताव- दिया धक्का, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

By आजाद खान | Published: February 22, 2023 05:20 PM2023-02-22T17:20:45+5:302023-02-22T17:42:39+5:30

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि एडटेक फिजिक्स वाला का स्टाफ मेंमर कथित तौर पर छात्र के साथ गलत बर्ताव कर रहा है। वीडियो में स्टाफ द्वारा लड़के को धक्का देकर बाहर ढकेलते हुए देखा गया है।

Physics Wallah rajasthan kota centre staff misbehaved with student pushed action taken after video went viral | VIDEO: फिजिक्स वाला के स्टाफ ने छात्र के साथ किया बुरा बर्ताव- दिया धक्का, वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई

फोटो सोर्स: Twitter @upadhyay_harsh1

Highlightsएडटेक फिजिक्स वाला का एक वीडियो सामने आया है। वायरल इस वीडियो में स्टाफ मेंमर को कथित तौर पर छात्र को धक्का देते हुए देखा गया है। घटना के सामने आने के बाद शीर्ष प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की गई है।

जयपुर: एडटेक फिजिक्स वाला का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें केंद्र के स्टाफ द्वारा कथित तौर पर बच्चे को धक्का देते और उनके साथ सही से बर्ताव नहीं करते हुए देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह घटना राजस्थान के कोटा का बताया जा रहा है। 

दावा किया जा रहा है कि कथित तौर पर फिजिक्स वाला के स्टाफ मेंमर का बच्चे के साथ किसी बात का विवाद हुआ था और इसके बाद यह घटना घटी है। ऐसे में घटना के सामने आने के फिजिक्स वाला के शीर्ष प्रबंधन द्वारा कार्रवाई भी करने की बात सामने आई है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक जगह पर कुछ बच्चे और फिजिक्स वाला के स्टाफ खड़े है और इतने में कथित तौर पर एक स्टाफ द्वारा छात्र को धक्का दिया जा रहा है। वीडियो के अनुसार, स्टाफ मेंमर द्वारा बच्चे के सीने में हाथ देते हुए धक्का देकर आगे ढकेला जा रहा है। इसके बाद स्टाफ मेंमर द्वारा काफी तेज आवाज में बोला जा रहा है। 

घटना के समय कई छात्र और अन्य स्टाफ मेंमर को भी वहां खड़ा देखा गया है और इस दौरान स्टाफ मेंमर पीड़ित छात्र को कुछ बोलते हुए सुना गया है। वीडियो के अंत होने से पहले जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है, उसके पास कोई आता है और फिर रिकार्डिंग वहीं रूक जाता है। 

घटना के बाद शीर्ष प्रबंधन ने की कार्रवाई

आपको बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद शीर्ष प्रबंधन द्वारा कार्रवाई करने की बात सामने आई है। शीर्ष प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा है कि मामले में शामिल स्टाफ को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। घटना पर बोलते हुए शीर्ष प्रबंधन ने कहा है कि "छात्र फिजिक्स वाले की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और इसलिए केंद्र प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।"

वहीं दूसरी ओर वीडियो के वायरल होने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन्स भी देखे जा रहे है। 
 

Web Title: Physics Wallah rajasthan kota centre staff misbehaved with student pushed action taken after video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे