हैरान कर देने वाला है साल 2025! कैलेंडर देख क्यों टेंशन में लोग, जानें यहां

By अंजली चौहान | Updated: December 3, 2024 10:53 IST2024-12-03T09:40:16+5:302024-12-03T10:53:23+5:30

New Year 2025: सोशल मीडिया पर साल 2025 को लेकर तमाम तरह की बातें चल रही है।

People are already concerned about 2025 due to surprising calendar detail | हैरान कर देने वाला है साल 2025! कैलेंडर देख क्यों टेंशन में लोग, जानें यहां

हैरान कर देने वाला है साल 2025! कैलेंडर देख क्यों टेंशन में लोग, जानें यहां

New Year 2025: साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है और साल 2025 बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। लेकिन 2025 के शुरू होने से पहले ही लोगों के बीच नए साल को लेकर हलचल तेज हो गई है। अगले साल का कैलेंडर देख पहले ही लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि नया साल बुधवार, फिर गुरुवार और फिर शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है, जिसका सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मजाक में मतलब निकाला कि 2025 की शुरुआत 'WTF' से होगी। 

'todayyearsold' नामक एक लोकप्रिय मीम अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई पोस्ट में कैलेंडर पर जनवरी 2025 का स्क्रीनशॉट दिखाया गया और साल के पहले तीन दिनों को घेरा गया।

अकाउंट ने एक पोस्ट में लिखा, 'क्या हमें इस बात से चिंतित होना चाहिए कि 2025 की शुरुआत 'WTF' से होगी,' इस पोस्ट को 355,000 से ज्यादा लाइक और 1,200 से ज्यादा कमेंट मिले।

सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने बताया कि 2020 की शुरुआत भी 'WTF' से हुई - जो 'व्हाट द फ़क' का संक्षिप्त रूप है - और सुझाव दिया कि यह एक बुरा शगुन है। एक व्यक्ति ने लिखा'उर्मम्मम पिछली बार जब हमने साल की शुरुआत की थी तो यह 2020 था।'

अन्य लोगों ने कहा कि यह 2025 है जो पिछले साल देखी गई विभिन्न परेशानियों पर प्रतिक्रिया कर रहा है। कुछ लोग स्पष्ट रूप से विशेष तिथियों के बारे में इतने अंधविश्वासी नहीं थे। भले ही यह स्पष्ट रूप से एक हल्का-फुल्का मजाक है, लेकिन इस बात के कई संकेत हैं कि 2025 एक उथल-पुथल वाला वर्ष हो सकता है।

Web Title: People are already concerned about 2025 due to surprising calendar detail

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे