20 रुपए की चाय के लिए यात्री को देने पड़े 70 रुपए, बिल हुआ वायरल तो रेलवे ने दिया ये जवाब

By अनिल शर्मा | Published: July 2, 2022 08:21 AM2022-07-02T08:21:42+5:302022-07-02T08:25:56+5:30

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बिल को लेकर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कोई इसे जायज बताया तो किसी ने पूछा कि क्या 20 रुपए की चाय के लिए 50 रुपए सर्विस चार्ज लिया जाना ठीक है?

passenger pay rs70 For 20 rupees tea irctc indian railway | 20 रुपए की चाय के लिए यात्री को देने पड़े 70 रुपए, बिल हुआ वायरल तो रेलवे ने दिया ये जवाब

20 रुपए की चाय के लिए यात्री को देने पड़े 70 रुपए, बिल हुआ वायरल तो रेलवे ने दिया ये जवाब

Highlightsभारतीय रेलवे ने 20 रुपए की चाय के लिए 70 रुपए लेने का कारण बताया हैरेलवे अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे के 2018 के सर्कुलर के अनुसार पैसा लिया गयारेलवे ने कहा प्रीमियम ट्रेनों में आरक्षण के समय खाने की प्रीबुकिंग नहीं करने पर यात्रा के दौरान सर्विस चार्ज देना होगा

एक ट्रेन यात्री ने शिकायत की है कि 20 रुपए की चाय के लिए उससे 50 रुपए बतौर सर्विस चार्ज वसूला गया। सोशल मीडिया पर यात्री द्वारा साझा किया गया बिल इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। बिल के मुताबिक, 28 जून 2022 को यात्री बालगोविंद वर्मा भोपाल शताब्दी में सफर कर रहा था। इस दौरान उसने चाय मंगाई जिसकी वास्तविक कीमत 20 रुपए थी लेकिन उससे इसके लिए 50 रुपए अतिरिक्त बतौर सर्विस चार्ज वसूला गया।  बालगोविंद ने बिल साझा करते हुए लिखा, 20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का टैक्स, सच मे देश का अर्थशास्त्र बदल गया, अभी तक तो इतिहास ही बदला था!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बिल को लेकर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। कोई इसे जायज बताया तो किसी ने पूछा कि क्या 20 रुपए की चाय के लिए 50 रुपए सर्विस चार्ज लिया जाना ठीक है? मामला बढ़ने के बाद IRCTC ने इसका जवाब दिया।

रेलवे ने 70 रुपए लेने का बताया कारण

भारतीय रेलवे ने इसका कारण बताया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे के 2018 के सर्कुलर के अनुसार, अगर कोई यात्री राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों के लिए आरक्षण करते समय खाना प्री-बुक नहीं करता है, तो यात्रा के दौरान उसे सर्विस चार्ज देना होगा। खाना ऑर्डर करने के लिए 50 रुपए प्रति भोजन, भले ही वह आइटम सिर्फ एक कप चाय का ही क्यों न हो।

IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि वे ट्रेन में सर्व किए जाने वाले खाने की कीमत को लेकर रेलवे बोर्ड के नियमों और आदेशों को फॉलो कर रहे हैं। और आईआरसीटीसी के नियमों के हिसाब से ही 20 रुपए की चाय के लिए 70 रुपए लिए थे।

Web Title: passenger pay rs70 For 20 rupees tea irctc indian railway

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे