सो रहा था मालिक और घर में लग गई आग, फिर तोते ने ऐसे बचाई जान

By विनीत कुमार | Updated: November 5, 2020 13:46 IST2020-11-05T13:41:54+5:302020-11-05T13:46:01+5:30

पालतू जानवर कई बार इंसानों के लिए बड़े-बड़े काम कर जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसी ही घटना सामने आई है जहां एक तोते ने घर में आग लगने के बाद सोए हुए मालिक का नाम बोल-बोलकर उसे जगा दिया और जान बचा ली।

Parrot saves owner by calling his name while house catches fire in Australia | सो रहा था मालिक और घर में लग गई आग, फिर तोते ने ऐसे बचाई जान

तोतो ने बचाई मालिक की जान (फाइल फोटो)

Highlightsऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड प्रांत की घटना, आग लगने के बाद मालिक की बचाई जानघर में जब आग लगी, तब मालिक सो रहा था, ऐसे में तोते ने मालिक का नाम लेकर बार-बार पुकारा और उसे नींद से जगाने में कामयाब रहा

इंसानों के जीवन में हमेशा से पालतू जानवरों का खास महत्व रहा है। कई बार तो ये जानवर अपनी वफादारी भी साबित कर चुके हैं और उनकी कहानियां किसी का भी दिल जीत लेती हैं। ऐसी ही एक घटना ऑस्ट्रेलिया से सामने आई है जहां एक तोते ने मालिक की जान बचाई।

अक्सर बहादुरी दिखाने और मालिक को खतरे से बचाने में कुत्ते की भूमिका वाली बातें हमने कई बार सुनी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में जो हुआ, उसे जानकर आप समझ सकेंगे कि कई बार पालतू जानवर कितना बड़ा काम कर देते हैं।

तोते ने दी घर में आग लगने की चेतावनी

ये घटना ऑस्ट्रेलिया के क्विंसलैंड प्रांत की है। घर के मालिक एंटन न्यूयेन ने बताया कि वो सो रहे थे और तभी घर में आग लग गई। ऐसे में स्मोक अलार्म के एक्टिव होने से भी पहले ही उनके तोते ने उन्हें इसकी चेतवानी दे दी और वो मौके से बच कर निकलने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, 'आग लगने के साथ ही मेरे तोते एरिक ने जोर-जोर से मेरा नाम लेकर चिल्लाना शुरू किया और मेरी नींद खुल गई। नींद खुलते ही मुझे जलने की भी महक आई और मैं पूरी बात समझ गया। इसके बाद मैंने एरिक को पकड़ा और दरवादा खोला। मैंने फिर पीछे मुड़ कर देखा तो कुछ आग की कुछ लपटें दिखाई दी। इसके बाद मैंने एरिक के साथ अपना एक बैग भी पकड़ा और नीचे की ओर हम भाग खड़े हुए।'

वहीं, क्वींसलैंड फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज इंस्पेक्टर कैमरन थॉमस ने बताया कि तोते ने बार-बार "एंटोन, एंटोन!" कहते हुए अपने मालिक का नाम पुकारा और उसे सचेत करने की कोशिश करता रहा। 

उन्होंने साथ ही कहा कि घर में स्मोक डिटेक्टर थे, लेकिन स्मोक डिटेक्टर बंद होने से पहले एंटन सतर्क हो गया और सुरक्षित बाहर आ गया। थॉमस ने कहा कि घर के बड़े हिस्से को आग से नुकसान पहुंचा है और फिलहाल फायर डिपार्टमेंट आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।

Web Title: Parrot saves owner by calling his name while house catches fire in Australia

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे