पाकिस्तान की सिंध सरकार ने निकाली मेहतर की वैकेंसी, केवल गैर-मुस्लिम कर सकते हैं अप्लाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 29, 2021 08:38 PM2021-06-29T20:38:36+5:302021-06-29T20:40:20+5:30

पाकिस्तान सरकार के इस विज्ञापन पर पाकिस्तान के सोशलमीडिया यूजर ने तंज करते हुए लिखा है- तुम लोग गंद करो गैर-मुस्लिम आप लोगों की गंद साफ करेंगे।

Pakistan's Sindh government removed vacancy scavenger only non-Muslims can apply | पाकिस्तान की सिंध सरकार ने निकाली मेहतर की वैकेंसी, केवल गैर-मुस्लिम कर सकते हैं अप्लाई

यूजर्स ने लिखा है कि यह पहली बार नहीं है, जब मैंने नौकरी का ऐसा विज्ञापन देखा है। (file photo)

Highlightsपाकिस्तान के जनसंख्या वेलफेयर कार्यालय ने वैकेंसी निकाली है।सोशल मीडिया पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। बहुसंख्यक गंदगी करेगा, अल्पसंख्यक उस गंदगी को साफ करेंगे।

सिंधः पाकिस्तान में इन दिनों रोजगार से जुड़े एक विज्ञापन को लेकर बवाल मचा हुआ हुआ है। पाकिस्तान की सिंध सरकार ने मेहतर की वैकेंसी निकाली है। 

पाकिस्तान के जनसंख्या वेलफेयर कार्यालय ने वैकेंसी निकाली है। सोशल मीडिया पर यूजर खूब कमेंट कर रहे हैं। यह वैकेंसी गैर मुस्लिमों यानी हिंदुओं और ईसाई उम्मीदवारों के लिए है। अन्य नौकरियों में इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी जाती है। 

सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने लिखा है कि यह पहली बार नहीं है, जब मैंने नौकरी का ऐसा विज्ञापन देखा है। लेकिन जब भी "स्वीपर्स" के ऐसे पदों का विज्ञापन किया जाता है, तो इन नौकरी विज्ञापनों में हमेशा "केवल गैर-मुस्लिम पात्र हैं" का उल्लेख किया जाता है। यह भेदभाव है।

पाकिस्तान सरकार के इस विज्ञापन पर पाकिस्तान के सोशलमीडिया यूजर ने तंज करते हुए लिखा है- तुम लोग गंद करो गैर-मुस्लिम आप लोगों की गंद साफ करेंगे। कपिल देव ने कहा कि पाकिस्तान में मेहतर की नौकरियां विशेष रूप से ईसाइयों और हिंदुओं के लिए हैं। 

सरकार जो बार-बार इस तरह का काम करती है वो बताता है कि बहुसंख्यक गंदगी करेगा, अल्पसंख्यक उस गंदगी को साफ करेंगे। वैसे बहुत गंदा कर रहे हो!! हम क्लीनर, स्वीपर और सफाईकर्मियों में मुस्लिमों के समान अनुपात की मांग करते हैं।' यह सिर्फ गैर मुस्लिम उम्मीदवारों के लिए थी, जिस पर हिंदुओं और ईसाइयों के साथ भेदभाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

Web Title: Pakistan's Sindh government removed vacancy scavenger only non-Muslims can apply

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे