पाकिस्तान में पेट्रोल भरवाने आए कोरोना संक्रमित मरीज से रिपोर्टर ने पूछा सवाल, जवाब सुनकर उड़े होश
By रामदीप मिश्रा | Updated: July 20, 2020 12:47 IST2020-07-20T12:08:39+5:302020-07-20T12:47:46+5:30
ट्विटर पर वीडियो अनिस मलिक नाम के शख्स ने ट्वीट किया है। उसने दावा किया है कि रिपोर्टर का नाम अदनान तारिक है। वह युवक से बिना मास्क लगाए सवाल पूछ रहा था।

पाकिस्तान रिपोर्टर का वीडियो वायरस हुआ है। (फोटोः ट्विटर से)
इस्लामाबादः कोरोना वायरस का प्रकोप पाकिस्तान में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बीच एक निजी चैनल के रिपोर्टर का वीडियो वायरल हुआ है, जोकि पेशावर में पेट्रोल की किल्लत को लेकर समाचार कवर करने गया था। जब उसने एक बाइक सवार युवक से सवाल किया तो उसने जो जवाब दिया उसे सुनकर रिपोर्टर समेत वहां खड़े लोगों को होश उड़ गए।
रिपोर्ट ने कहा कि पेशावर में पेट्रोल की किल्लत बदस्तूर जारी है। अधिकतर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिल रहा है। जहां पर मिल रहा है वहां पर लंबी कतारें शहरवासियों की लगी हुई हैं।
इसके बाद उसने पेट्रोल भरवाने आए एक बाइक सवार से पूछा कि पेशावर में पेट्रोल पंपों पर क्या हालात देख रहे हैं? इसके बाद बाइक सवार ने जवाब दिया कि पेशावर में बहुत बुरी हालत है। किसी पेट्रोल पंप पर ऑयल नहीं मिल रहा है। मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और हॉस्पिटल जा रहा हूं। इसके बाद रिपोर्टर सहित वहां खड़े सभी लोग सन्न रह गए।
ट्विटर पर वीडियो अनिस मलिक नाम के शख्स ने ट्वीट किया है। उसने दावा किया है कि रिपोर्टर का नाम अदनान तारिक है। वह युवक से बिना मास्क लगाए सवाल पूछ रहा था।
Genuinely feel sorry for the ARY Reporter, Adnan Tariq - for better understanding, watch the video till the end. #covid19#Pakistanpic.twitter.com/pnzSDeGj6U
— Anas Mallick (@AnasMallick) July 18, 2020
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,63,496 हुई
पाकिस्तान में कोविड-19 के 1,579 नए मामले सामने आने के साथ ही रविवार तक 2,63,496 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 2,04,276 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड-19 से 46 लोगों की मौत होने के साथ ही देश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,568 पहुंच गई है। पाकिस्तान में अब तक 2,63,496 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। देश में अब तक 17,21,660 नमूनों की जांच हुई है।