Cornonavirus पर ट्वीट कर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा- वहां से भागें नहीं, बीमार लोगों की मदद करें, छात्र बोले- सर बचा लो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2020 12:03 IST2020-02-02T12:03:21+5:302020-02-02T12:03:21+5:30
अल्वी के ट्वीट के बाद चीन में फंसे एक छात्र ने कहा कि सर मैं यहां फंस गया हूं, मुझे बचा लो। इसके साथ ही उसने कहा कि सर मैं अब यहां और जिंदा नहीं रह सकता हूं। कृपा कर मुझे बचा लो।

कोरोना पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति हुए ट्रोल
पाकिस्तान राष्ट्रपति अल्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कोरोना वायरस के बारे में कहा कि किसी महामारी के फैलने के संबंध में प्रोफेट मोहम्मद के दिशा-निर्देश आज भी बढ़िया मार्गदर्शक हैं, ' अगर आप किसी जगह पर प्लेग फैलने के बारे में सुनते हैं, तो वहां जाएं नहीं, लेकिन अगर प्लेग किसी ऐसी जगह फैलता है जहां आप पहले से मौजूद हैं तो उस जगह से कहीं ना जाएं (बुखारी और मुस्लिम)' वहां फंसे हुए लोगों की हमें मदद करने दें।
The Pakistani students in China have to be helped in every way and brought back to Pakistan fulfilling all international health requirements ensuring their health and safety. https://t.co/bCfwYmKRZc
— Dr. Arif Alvi (@ArifAlvi) January 31, 2020
अल्वी के ट्वीट के बाद चीन में फंसे एक छात्र ने कहा कि सर मैं यहां फंस गया हूं, मुझे बचा लो। इसके साथ ही उसने कहा कि सर मैं अब यहां और जिंदा नहीं रह सकता हूं। कृपा कर मुझे बचा लो।
Sir please help ue . I can't survive here any more... We are treated here Iike criminals are treated in jail. You just imagine to stay in one 8*8 room whole day for about 2 week. Sir really its very difficuilt.. And University is not providing any food facility here.
— Ali asim (@Aliasim712) January 31, 2020
बता दें कि चीन में हर रोज कई दर्जन लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो रही है। चीन में इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि शनिवार तक इस बीमारी के कारण 304 लोगों की मौत हो गई और 14,380 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इस बीमारी के फैलने के बाद हर देश के लोग वहां से भाग रहे हैं। चीन सरकार दूसरे देश के लोगों को वहां से निकाल रही है। इसी क्रम में एअर इंडिया ने अपनी दूसरी उड़ान में चीन के वुहान शहर से 323 और भारतीयों को बाहर निकाला और विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंच गया। इससे पहले, एअर इंडिया का एक विशेष विमान शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था।
यही नहीं पाकिस्तान सरकार ने भी अपने कुछ लोगों को बाहर निकाला है। लेकिन राष्ट्रपति के इस ट्वीट के बाद लोग उनकी सोच का मजाक बना रहे हैं।