Cornonavirus पर ट्वीट कर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा- वहां से भागें नहीं, बीमार लोगों की मदद करें, छात्र बोले- सर बचा लो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 2, 2020 12:03 IST2020-02-02T12:03:21+5:302020-02-02T12:03:21+5:30

अल्वी के ट्वीट के बाद चीन में फंसे एक छात्र ने कहा कि सर मैं यहां फंस गया हूं, मुझे बचा लो। इसके साथ ही उसने कहा कि सर मैं अब यहां और जिंदा नहीं रह सकता हूं। कृपा कर मुझे बचा लो। 

Pakistani President said by tweeting on Cornonavirus - Do not run away from there, help the sick people, students said - Save Sir | Cornonavirus पर ट्वीट कर पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा- वहां से भागें नहीं, बीमार लोगों की मदद करें, छात्र बोले- सर बचा लो

कोरोना पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति हुए ट्रोल

Highlightsचीन में इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।इस बीमारी के फैलने के बाद हर देश के लोग वहां से भाग रहे हैं।

पाकिस्तान राष्ट्रपति अल्वी ने शनिवार को ट्वीट कर कोरोना वायरस के बारे में कहा कि किसी महामारी के फैलने के संबंध में प्रोफेट मोहम्मद के दिशा-निर्देश आज भी बढ़िया मार्गदर्शक हैं, ' अगर आप किसी जगह पर प्लेग फैलने के बारे में सुनते हैं, तो वहां जाएं नहीं, लेकिन अगर प्लेग किसी ऐसी जगह फैलता है जहां आप पहले से मौजूद हैं तो उस जगह से कहीं ना जाएं (बुखारी और मुस्लिम)' वहां फंसे हुए लोगों की हमें मदद करने दें।

अल्वी के ट्वीट के बाद चीन में फंसे एक छात्र ने कहा कि सर मैं यहां फंस गया हूं, मुझे बचा लो। इसके साथ ही उसने कहा कि सर मैं अब यहां और जिंदा नहीं रह सकता हूं। कृपा कर मुझे बचा लो। 

बता दें कि चीन में हर रोज कई दर्जन लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो रही है। चीन में इस बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 304 हो गई है और इससे 14,380 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि शनिवार तक इस बीमारी के कारण 304 लोगों की मौत हो गई और 14,380 लोगों के इस विषाणु से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इस बीमारी के फैलने के बाद हर देश के लोग वहां से भाग रहे हैं। चीन सरकार दूसरे देश के लोगों को वहां से निकाल रही है। इसी क्रम में एअर इंडिया ने अपनी दूसरी उड़ान में चीन के वुहान शहर से 323 और भारतीयों को बाहर निकाला और विमान रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंच गया। इससे पहले, एअर इंडिया का एक विशेष विमान शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था। 

यही नहीं पाकिस्तान सरकार ने भी अपने कुछ लोगों को बाहर निकाला है। लेकिन राष्ट्रपति के इस ट्वीट के बाद लोग उनकी सोच का मजाक बना रहे हैं।  

English summary :
Pakistani President said by tweeting on Cornonavirus - Do not run away from there, help the sick people, students said - Save Sir


Web Title: Pakistani President said by tweeting on Cornonavirus - Do not run away from there, help the sick people, students said - Save Sir

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे