VIDEO: भूकंप के तेज झटकों से डर कर न्यूज चैनल से भागे स्टाफ लेकिन टीवी पर लाइव खबरें पढ़ता रहा एंकर, वायरल हुआ क्लिप
By आजाद खान | Published: March 22, 2023 01:58 PM2023-03-22T13:58:50+5:302023-03-22T14:21:21+5:30
वायरल हो रहे इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा लिखा है कि 'भूकंप के दौरान पश्तो टीवी चैनल महश्रीक टीवी। ब्रावो एंकर ने जारी भूकंप में अपना लाइव प्रोग्राम जारी रखा।'

फोटो सोर्स: Twitter @Azalafridi10
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कथित पाकिस्तानी न्यूज एंकर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसे मंगलवार को आए तेज भूकंप के दौरान लाइव शो करते हुए देखा गया है। ऐसे में भूकंप के जोरदार झटके महसूस करने के बावजूद भी एंकर अपनी जगह से हिला तक नहीं और लाइव रिपोर्टिंग करता रहा। यही नहीं रिपोर्टिंग के दौरान उसे जरा भी घबराते और डरते हुए नहीं देखा गया है।
आपको बता दें कि मंगलवार को आए अफगानिस्तान (Afghanistan) के हिंदू कुश क्षेत्र में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है। इस भूकंप के झटके न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत में भी महसूस किए गए है।
क्या दिखा वीडियो
वायरल हो रहे इस 31 सेकेंड के वीडियो में यह देखा गया है कि कथित तौर पर पाकिस्तान के पेशावर में एक न्यूज एकंर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा है और इस दौरान वहां शक्तिशाली भूकंप आ जाता है। ऐसे में भूकंप के तेज झटकों से न्यूज स्टूडियो हिलने लगता है और कैमरे के पीछे दिखाई दे रही कई टीवी स्क्रीन हिलने लगती है।
Pashto TV channel Mahshriq TV during the earthquake. Bravo anchor continued his live program in the ongoing earthquake.
— Inam Azal Afridi (@Azalafridi10) March 21, 2023
#earthquake#Peshawarpic.twitter.com/WC84PAdfZ6
झटके इतने तेज थे कि रिकॉर्डिंग करने वाला कैमरा और न्यूज स्टूडियो का सेट भी हिलने लगा था और कुछ देर के लिए एंकर कैमरे से आउट ऑफ फोकस हो गया था। यही नहीं जारी वीडियो में यह देखा गया है कि जब से झटके महसूस किए गए तो वहां काम करने वाला एक शख्स तेजी से कैमर के सामने से होते हुए दूसरी भाग रहा है।
पाकिस्तान में भी महसूस किए गए तेज झटके
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। ऐसे में वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि 'भूकंप के दौरान पश्तो टीवी चैनल महश्रीक टीवी। ब्रावो एंकर ने जारी भूकंप में अपना लाइव प्रोग्राम जारी रखा।' यही नहीं जब से यह वीडियो अपलोड किया गया है तब से इसे लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में न्यूज पढ़ने वाले एंकर का नाम शाह फैसल है जो एक पश्तो टीवी चैनल मशरिक टीवी के लिए काम करता है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं।