दुपट्टा न लेने वाली लड़कियों को हैरेस करके वीडियो बनाने वाले पाकिस्तानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिलीज की फोटो

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 17, 2021 18:14 IST2021-06-17T16:05:18+5:302021-06-17T18:14:01+5:30

पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने महिलाओं के दुपट्टा पहनने और मजाक करने के नाम पर एक टिकटॉकर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सोशल मीडिया पर लोगों ने शिकायत की थी।

Pakistan Punjab youtuber harassing women to wear dupatta on the name of prank videos arrested | दुपट्टा न लेने वाली लड़कियों को हैरेस करके वीडियो बनाने वाले पाकिस्तानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रिलीज की फोटो

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमहिलाओं को दुपट्टा न पहने पर तंग करने वाले शख्स को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार ट्वीट कर लोगों ने इस मामले में जताई थी आपत्ति , महिला पुलिस ने कार्रवाई का किया था अनुरोधपाकिस्तान में पंजाब पुलिस ने आरोपी को महिला पुलिस से गिरफ्तार कराकर फोटो जारी किया है

लाहौर: पाकिस्तान में पंजाब पुलिस ने 'फनी' वीडियो के नाम पर महिलाओं को परेशान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह शख्स इन वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर भी पोस्ट करता था।

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि गुजरांवाला शहर के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इससे संबंधित फोटो भी पाकिस्तान के पंजाब पुलिस की ओर से जारी की गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ये शख्स जा रही महिलाओं को रोकता है और उन्हें अपने सिर पर  दुपट्टा पहनने के लिए कहता है । इस क्लिप को सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया और सवाल उठाया कि किसी व्यक्ति को महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार करने की अनुमति कैसे दी गई और मनोरंजन के नाम पर महिलाओं को तंग करने वाले व्यक्ति को सलाखों के पीछे होना चाहिए। व्यक्ति इन क्लिप्स  को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करता था, जहां उसके कई सब्सक्राइबर्स भी हैं।

इस क्लिप में वह व्यक्ति यह कहते हुए  दिखाई दे रहा है कि आपने सिर पर दुपट्टा क्यों नहीं रखा है , जिस पर महिलाएं उससे पूछती है कि वह कौन है , जो उन्हें ये करने को कह रहा है तो वह बोलता है कि  मैं एक पाकिस्तानी और मस्लिम हूं ।  इस्लामाबाद पुलिस अधिकारी आमना बेग ने  यूट्यूबर के इस तरह के व्यवहार की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया और अपने सहयोगियों से इसपर त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया । 

फिर पुलिस ने इसपर संज्ञान लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है। खास बात ये भी रही कि आरोपी को लेडी पुलिस से गिरफ्तार करवाया गया है और इसकी भी तस्वीर जारी की गई।

Web Title: Pakistan Punjab youtuber harassing women to wear dupatta on the name of prank videos arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे