'हाउडी मोदी' पर पाकिस्तान के मंत्री ने किया ऐसा ट्वीट कि हो गये ट्रोल, लोगों ने कहा- 'इतना बड़ा बेवकूफ नहीं देखा'
By पल्लवी कुमारी | Updated: September 23, 2019 18:57 IST2019-09-23T18:57:12+5:302019-09-23T18:57:12+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वां जन्मदिन पर पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गये थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक ट्वीट करते हुये फवाद हुसैन ने #ModiBirthday के साथ लिखा है, 'आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है।'

'हाउडी मोदी' पर पाकिस्तान के मंत्री ने किया ऐसा ट्वीट कि हो गये ट्रोल, लोगों ने कहा- 'इतना बड़ा बेवकूफ नहीं देखा'
पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम पर विवादित ट्वीट किया है। जिसको लेकर उनकी आलोचनाएं हो रही हैं। पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट कर कहा है कि ये कार्यक्रम पूरी तरह के फ्लॉप रहा है। फवाद ने ट्वीट किया, ''करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी मोदी जनता का निराशाजनक शो। ये लोग सिर्फ यही कर सकते हैं यूएसए, कनाडा और दूसरी जगहों से लोगों को जमा कर सकते हैं, लेकिन यह दिखाता है कि पैसों से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता।'' ट्वीट के साथ पाकिस्तान के मंत्री ने कार्यक्रम की खाली कुर्सियों की तस्वीर शेयर की थी।
पाकिस्तान मंत्री फवाद के ट्वीट के बाद उन्हें लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इससे बड़ा बेवकूफ आदमी उन्होंने नहीं देखा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 'हाउडी मोदी' की अपार सफलता कुछ लोगों को दिखाई नहीं दे रही है, या फिर वो देखना ही नहीं चाहते हैं।
#HowdiModi की अपार सफलता कुछ अक्ल के अंधों को दिखाई नहीं दे रही है,तो उसमें उनकी भिखमंगी फितरत का भयंकर दोष है।#समझा_करो_यार कि दरअसल @realDonaldTrump ने भिखारियों के शहंशाह #पाकिस्तान के खज़ूरे आज़म को उसकी औकात दिखा दी है।#HowdyMody#ModiInUSA#ModiTrumpDosti#ModiInHoustonpic.twitter.com/Z1VBzfkU43
— Pशाच👻Pतामह (@Pralaynath7) September 23, 2019
कुछ लोगों ने कहा है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश जब ऐसी बातें करते हैं तो अच्छे नहीं लगते हैं। कुछ लोगों ने कहा है कि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश जब ऐसी बातें करते हैं तो अच्छे नहीं लगते हैं।
That's why Pakistani's aren't welcomed everywhere..
— Gabbar 2pointO 🇮🇳 (@ojas_ojas27) September 22, 2019
India have too much non sense people living in abroad as well. Hence it is proved non sense will remain non sense in any part of the world.
— Syed Aftab Hussain (@aftab_hussain12) September 22, 2019
पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया था विवादित ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वां जन्मदिन पर पाकिस्तान के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद हुसैन अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गये थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेहद आपत्तिजनक ट्वीट करते हुये फवाद हुसैन ने #ModiBirthday के साथ लिखा है, 'आज का दिन हमें गर्भनिरोधकों का महत्व समझाता है।' फवाद हुसैन के इस ट्वीट की पाकिस्तानियों द्वारा की आलोचना की जा रही है। इस ट्वीट को लेकर हुसैन ट्रोल हो गये हैं। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से फवाद हुसैन लगातार विवादित बयान दे रहे हैं।