बच्ची की नाक बनी हाथी की सूंड, लोगों ने कहा- शैतान का रूप है यह लड़की

By पल्लवी कुमारी | Published: December 22, 2017 06:52 PM2017-12-22T18:52:22+5:302017-12-22T18:56:37+5:30

पाकिस्तान की मासूम बच्ची की नाक हाथी के सूंड की तरह फूलती जा रही है, मां गहने बेच भी नहीं करा पा रही इलाज

Pakisath girl Asiya Manghrio nose look like elephant trunk | बच्ची की नाक बनी हाथी की सूंड, लोगों ने कहा- शैतान का रूप है यह लड़की

baby girl with tumor

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहने वाली 15 महीने की एक बच्ची अजीब बीमारी की शिकार है। इस बच्ची का नाम आसिया मंघरियो है। बच्ची की नाक दिन-प्रतिदिन हाथी के सूंड की तरह फूलती जा रही है। बच्ची की नाक फूलकर टेनिस के बॉल जितनी बड़ी हो गई है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि बच्ची के माता-पिता की आर्थिक स्थिती वैसी नहीं है कि वह बच्ची का ऑपरेशन करा सके।

बेटी के इलाज के लिए मां ने बेचे सारे गहने

आसिया की मां फतन बेटी को इलाज के लिए कराची के सबसे महंगे अस्पताल जिन्नाह पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल सेंटर ले कर गईं। 160  किलोमीटर के सफर और फिर अस्पताल में डॉक्टरों के बिल चुकाने के लिए आसिया की मां को अपने सोने के कंगन और बाकी सारे गहने तक बेचने पड़े। आसिया की इस बीमारी को देखकर डॉक्टर भी काफी हैरान हैं। डॉक्टरर्स ने फिलहाल आसिया की मां फतन और पिता अचर को 2 महीने इंतजार करने को कहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि आसिया 'फ्रंटिनजल एंसेफलोसील' नाम की बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी से दिमाग के टिशू काफी धीरे बढ़ते हैं। डॉकटरों का कहना है कि यह सर्जरी काफी जोखिम भरी हो सकती है।

माता-पिता को डर बच्ची को खो ना दें...

मिरर की मानें तो आसिया के माता- पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की काफी चिंता है कि उनकी बेटी की अगर बीमारी ठीक नहीं हुई तो वह ऐेसे हाल में कैसे जी पाएंगे। आसिया की मां फतन का कहना है कि आसिया दिन भर बढ़ती नाक की वजह इतनी दर्द में रहती है कि रोते रहती है। ना तो वह खाना खा पाती है और ना ही कुछ पी पाती है। वहीं आसिया के पिता अचर का कहना है कि वह महीने का किसी तरह 8 हजार रुपए ही कमा पाते हैं। उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता है कि कहीं वह आसिया को खो ना दें।

अभिशापित है आसिया

आपको जानकर हैरानी होगी कि आस-पास के लोग आसिया मंघरियो के घरवालों की आर्थिक तंगी को समझने के बजाए इसे एक अभिशाप का रूप दे रहे हैं। नाक के बढ़ने की वजह से आसिया के घर कॉलोनी वालों ने शापित समझकर आना- जाना छोड़ दिया है। आसिया के माता-पिता ने यह तक बताया कि उनके गांव वाले आसिया को शापित बच्ची बताते हैं और उनका कहना है कि यह एक आम बच्ची नहीं बल्कि शैतान का रूप है। जिसका शैतान जैसा चेहरा है।
 

Web Title: Pakisath girl Asiya Manghrio nose look like elephant trunk

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे