भाषण देने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भूल गए कार्यक्रम का नाम, लोगों ने कहा- ये है पीएम का हाल, वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 14, 2021 13:31 IST2021-08-14T13:27:00+5:302021-08-14T13:31:04+5:30
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाक प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए नजर आ रहा है लेकिन वह भाषण देते वक्त कार्य़क्रम का नाम ही भूल जाते हैं ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
इस्लामाबाद : हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का अक्सर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ता रहता है । कभी उनका पैसों की तंगी को लेकर तो कभी अनाप-शनाप बयान को लेकर मजाक उड़ता है । अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जब पीएम का ऐसा हाल है तो बेचारी जनता का क्या होगा ।
प्रधानमंत्री इमरान खान एक कार्यक्रम के उद्घाटन में गए थे और भाषण देते हुए वह उस कार्यक्रम का ही नाम भूल गए,जिसका उद्घाटन करने आए थे । वह बोलते-बोलते पीछे मुड़कर बैनर पर लिखे कार्यक्रम का नाम पढ़कर बोलते हैं । अब उनकी ऐसी हरकत देखकर लोग सोशल मीडिया पर उनके खूब मजाक उड़ा रहे हैं ।
I came here to inaugurate, but what ?? Let me read behind. 😂😂 Prime Moron of Pakistan pic.twitter.com/QliZcUYXhk
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) August 10, 2021
इस वीडियो को अमित कुमार नाम की यूजर ने एक मजेदार के साथ शेयर किया । उन्होंने लिखा कि मैं यहां एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए आया था और क्या...मुझे पीछे देख कर बताना होगा । यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं और साथ ही जमकर शेयर भी कर रहे हैं । इस वीडियो को कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह पीएम की हालत है इनके आवाम पर तरस आता है ।