भाषण देने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भूल गए कार्यक्रम का नाम, लोगों ने कहा- ये है पीएम का हाल, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 14, 2021 13:31 IST2021-08-14T13:27:00+5:302021-08-14T13:31:04+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाक प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए नजर आ रहा है लेकिन वह भाषण देते वक्त कार्य़क्रम का नाम ही भूल जाते हैं ।

pak pm imran khan forget speech line in midway people were laugh after watching this funny video | भाषण देने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भूल गए कार्यक्रम का नाम, लोगों ने कहा- ये है पीएम का हाल, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकार्यक्रम का उद्घाटन करने आए पाक पीएम कार्यक्रम का ही ना भूल गए पीछे मुड़कर पहले नाम पढ़ा फिर दिया भाषणलोगों ने कहा -पीएम का ये हाल तो इनकी आवाम पर तरस आता है

इस्लामाबाद :  हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का अक्सर सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ता रहता है । कभी उनका पैसों की तंगी को लेकर तो कभी अनाप-शनाप बयान को लेकर मजाक उड़ता है । अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि जब पीएम का ऐसा हाल है तो बेचारी जनता का क्या होगा । 

प्रधानमंत्री इमरान खान एक कार्यक्रम के उद्घाटन में गए थे और भाषण देते हुए वह उस कार्यक्रम का ही नाम भूल गए,जिसका उद्घाटन करने आए थे । वह बोलते-बोलते पीछे मुड़कर बैनर पर लिखे कार्यक्रम का नाम पढ़कर बोलते हैं । अब उनकी ऐसी हरकत देखकर लोग सोशल मीडिया पर उनके खूब मजाक उड़ा रहे हैं । 

इस  वीडियो को अमित कुमार नाम की यूजर ने एक मजेदार के साथ शेयर किया । उन्होंने लिखा कि मैं यहां एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए आया था और क्या...मुझे पीछे देख कर बताना होगा ।  यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं और साथ ही जमकर शेयर भी कर रहे हैं । इस वीडियो को कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह पीएम की हालत है इनके आवाम पर तरस आता है । 
 

Web Title: pak pm imran khan forget speech line in midway people were laugh after watching this funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे