नगालैंड से आए ऑनलाइन ऑर्डर पर Flipkart ने कहा-भारत से बाहर सर्विस नहीं देते, बाद में माफी मांगी, जानें क्या है पूरा मामला?

By स्वाति सिंह | Updated: October 11, 2020 09:06 IST2020-10-11T09:06:42+5:302020-10-11T09:06:42+5:30

विवाद बढ़ने के बाद फ्लिपकार्ट ने इसके लिए माफी मांगी। फ्लिपकार्ट ने कहा, अनजाने में हुई गलती के लिए हमें खेद है। हम नगालैंड सहित देश के हर क्षेत्र में सेवाभाव सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं।

On the online order from Nagaland, Flipkart said - do not give service outside India, later apologized, know what is the whole matter? | नगालैंड से आए ऑनलाइन ऑर्डर पर Flipkart ने कहा-भारत से बाहर सर्विस नहीं देते, बाद में माफी मांगी, जानें क्या है पूरा मामला?

इसपर विवाद होते ही कंपनी बैकफुट पर आ गई और उसने माफी मांगी।

Highlightsफ्लिपकार्ट ने नागालैंड को भारत के बाहर बता दिया। इस बात को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है।

नई दिल्ली: ई़-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने नगालैंड के एक ग्राहक के ऑर्डर को ये कहते हुए लेने से इनकार कर दिया कि वह भारत के बाहर के ऑर्डर नहीं लेती है। इस बात को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक़, एक ग्राहक ने कंपनी से सवाल किया कि वह पूर्वोत्तर के राज्य में समान क्यों नहीं पहुंचा रहा है। इसके जवाब में फ्लिपकार्ट ने कहा, हमें क्षमा करें। हमारे साथ खरीदारी की आपकी रुचि की सराहना करते हैं। लेकिन, हम भारत के बाहर अपनी सेवाएं नहीं देते हैं। हालांकि, इसपर विवाद होते ही कंपनी बैकफुट पर आ गई और उसने माफी मांगी।

इसपर त्रिपुरा शाही वंशज और स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन के संस्थापक प्रद्योत माणिक्य देब वर्मन ने कहा, हैलो फ्लिपकार्ट। क्या यह सच है? अगर सच है तो क्या आप नहीं जानते कि नागालैंड भारत से बाहर नहीं है। ये चौंकाने वाला है। एक यूजर ने लिखा, 'हमें अभी भी स्वतंत्रता नहीं मिली है और हम अभी भी भारत का हिस्सा हैं। सभी राज्यों के साथ समान रूप से व्यवहार करें!'।

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद फ्लिपकार्ट ने इसके लिए माफी मांगी। फ्लिपकार्ट ने कहा, अनजाने में हुई गलती के लिए हमें खेद है। हम नगालैंड सहित देश के हर क्षेत्र में सेवाभाव सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं। हम आपके साथ जुड़ने और वर्तमान में उपलब्ध विकल्प प्रदान करने में खुश हैं।

Web Title: On the online order from Nagaland, Flipkart said - do not give service outside India, later apologized, know what is the whole matter?

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे