इस क्यूट डॉगी को मिली हॉस्पिटल में जॉब, काम जानकर रह जाएंगे हैरान
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: November 24, 2020 12:36 IST2020-11-24T12:30:28+5:302020-11-24T12:36:28+5:30
सोशल मीडिया पर इस डॉगी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फोटो में डॉगी के गले में आईडी कार्ड भी नजर आ रहा है...

‘ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के मेडिकल सेंटर’ ने इस डॉगी को नौकरी पर रखा है।
एक क्यूट डॉगी को ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ने जॉब पर रखा है। इसकी वजह भी बेहद खास है। इस डॉगी को इसलिए नौकरी पर रखा गया है, ताकि वह दूसरे कर्मचारियों के चहरे पर मुस्कान बिखेर सके। सोशल मीडिया पर एक डॉगी की तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है, जिसके गले में एक आईडी कार्ड भी देखा जा सकता है, जिस पर कुत्ते का नाम शिलोह लिखा हुआ है।
इस तस्वीर को शेरी डूनावे ने 20 नवंबर को शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे हॉस्पिटल ने एक क्यूट एंप्लॉय को नौकरी पर रखा है, जिसका काम सिर्फ दूसरे कर्मचारियों को हाय कहते हुए घूमना है। जब वे काम कर रहे हों।"
My hospital hired an employee whose only job is to go around saying hi to other employees while they work pic.twitter.com/WWXNeEiWne
— Shari Dunaway, MD (@ShariDunawayMD) November 20, 2020
अब तक इस फोटो को 64,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 11,000 से ज्यादा लोगों ने इस फोटो को रीट्वीट किया है।
We also have our hospital dog in the Philippines. pic.twitter.com/OhgPZj3bq6
— Thessa Jil Cloma Monera (@ieatjillybeans) November 20, 2020
Their badges get me every time!pic.twitter.com/FruFlIwi4Z
— Shannon Garvey, MS (@garveysha) November 20, 2020
इस डॉगी की तस्वीर वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ही डॉगी की फोटो शेयर की जा रही हैं, जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान हॉस्पिटल के कर्मचारियों और अन्य रोगियों को बेटर फील करवाने के लिए जॉब पर रखा गया है।
A pooch always around the Hyundia showroom was adopted and stays at the showroom now. Such a nice story. Be kind. That’s all there is to be! pic.twitter.com/wHXpQAEWjw
— Natasha A. (@Grammar_nazzzi) August 4, 2020
इससे पहले कार निर्माता हुंडई ने टक्सन नामक एक कुत्ते को अपने सेल्समैन के रूप में काम पर रखा था। ये कुत्ता हुंडई शोरूम के बाहर घूम रहता था। धीरे-धीरे वह शोरूम में कर्मचारियों के साथ उसकी दोस्ती हो गई। डॉगी के अच्छे व्यवहार को देखकर शोरूम में उसे काम पर रख लिया गया।