44 साल बाद 8वीं पास ओडिशा के बीजद विधायक ने दिया 10वीं क्लास का इग्जाम, परीक्षा केंद्र अधीक्षक बोली- नहीं दिया गया कोई विशेष सेवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 30, 2022 11:56 IST2022-04-29T16:21:00+5:302022-04-30T11:56:57+5:30

आपको बता दें कि कन्हार के परीक्षा केंद्र की अधीक्षक अर्चना बसा ने बताया है कि विधायक के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया है। परीक्षा में बैठने से पहले दूसरे छात्रों की तरह ही उनकी भी अच्छी तरह से जांच की गई थी।

Odisha After 44 years 8th pass BJD MLA Angada Kanhar gave 10th class exam center superintendent told no special service given check before exam | 44 साल बाद 8वीं पास ओडिशा के बीजद विधायक ने दिया 10वीं क्लास का इग्जाम, परीक्षा केंद्र अधीक्षक बोली- नहीं दिया गया कोई विशेष सेवा

44 साल बाद 8वीं पास ओडिशा के बीजद विधायक ने दिया 10वीं क्लास का इग्जाम, परीक्षा केंद्र अधीक्षक बोली- नहीं दिया गया कोई विशेष सेवा

Highlightsबीजद के विधायक अंगदा कन्हार ने इस बार 10वीं की परीक्षा दी है। विधायक के करीबियों ने बताया कि उन्होंने 1978 में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। अब पंचायत के कुछ सदस्यों के कहने पर फिर से 10वीं की परीक्षा दी है।

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अंगदा कन्हार उन 5.8 लाख छात्रों में शामिल हैं जो ओडिशा शिक्षा बोर्ड की शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई दसवीं कक्षा की परीक्षा दे रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में चल रही भीषण लू की स्थिति को देखते हुए लगभग सभी परीक्षाएं सुबह आठ से लेकर 9:30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। राज्य के फूलबनी से विधायक कन्हार (56) ने कंधमाल जिले में पीताबारी गांव के रुजंगी हाईस्कूल में अपनी परीक्षा दी है। 

पंचायत के कुछ सदस्यों के कहने पर विधायक ने दी परीक्षा

विधायक अंगदा कन्हार ने कहा, ''पंचायत के कुछ सदस्यों और मेरे चालक ने मुझे परीक्षा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया। मुझे नहीं पता कि मैं परीक्षा पास कर पाऊंगा या नहीं। लेकिन मैंने अपनी परीक्षा दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए दी है।'' 

1978 में छोड़ चूकी है विधायक पढ़ाई

विधायक के एक करीबी ने बताया कि कन्हार ने 1978 में पढ़ाई छोड़ दी थी और 2019 में विधानसभा सदस्य बनने के बाद आठवीं कक्षा की परीक्षा दी थी। कन्हार के परीक्षा केंद्र की अधीक्षक अर्चना बसा ने बताया कि विधायक के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया है। 

परीक्षा देने आ रही छात्र-छात्राएं का ऑटोरिक्शा हुआ दुर्घटनाग्रस्त

इस पर बोलते हुए अर्चना बासा ने कहा, ''उन्होंने (विधायक) अन्य छात्रों के साथ ही परीक्षा दी। परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से पहले दूसरे छात्रों की तरह ही उनकी भी अच्छी तरह से जांच की गई।'' इस बीच, पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोरापुट जिले के जेपोर इलाके में एक लड़की परीक्षा देने नहीं पहुंच पाई क्योंकि उसे परीक्षा स्थल तक ले जा रहे ऑटोरिक्शा के दुर्घटनाग्रस्त होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 

Web Title: Odisha After 44 years 8th pass BJD MLA Angada Kanhar gave 10th class exam center superintendent told no special service given check before exam

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे