न्यूयॉर्क टाइम्स ने पुलवामा अटैक को बताया 'धमाका', ट्विटर पर लोगों ने पूछा- 'फिर क्या 9/11 प्लेन क्रैश था?'

By विनीत कुमार | Updated: March 12, 2019 13:17 IST2019-03-12T13:17:51+5:302019-03-12T13:17:51+5:30

भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक आर्टिकल छापने और उसे ट्वीट करने के बाद लोगों ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को ट्रोल कर दिया।

nytimes writes pulwama terror attack as explosion changed word after get trolled | न्यूयॉर्क टाइम्स ने पुलवामा अटैक को बताया 'धमाका', ट्विटर पर लोगों ने पूछा- 'फिर क्या 9/11 प्लेन क्रैश था?'

न्यूयॉर्क टाइम्स ने पुलवामा अटैक को बताया 'धमाका', ट्विटर पर लोगों ने पूछा- 'फिर क्या 9/11 प्लेन क्रैश था?'

भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक आर्टिकल छापने और उसे ट्वीट करने के बाद लोगों ने अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया। भारतीय ट्विटर यूजर्स ने इस अखबार की छपी खबर में दो गलतियां निकाली और न्यूयॉर्क टाइम्स को जमकर कोसा। दरअसल, अखबार ने खबर में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेलिंग को गलत लिखा वहीं, पुलवामा अटैक को उसने केवल 'धमाका' लिखा।

न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से दरअसल भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एक आर्टिकल छपा था, जिसका शीर्षक था- 'भारत के चुनावी मौसम में एक धमाके ने मोदी की गिरती लोकप्रियता को रोका'। अखबार का यहां धमाके से मतलब पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ आतंकी हमले से था। पिछले महीने हुए इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। 


इसके बाद लोगों ने आर्टिकल में लिखे शब्दों पर आपत्ति जताना शुरू कर दिय़ा। एक यूजर ने लिखा, 'अगर पुलवामा अटैक केवल धमाका था तो फिर 9/11 एक प्लेन क्रैश रहा होगा। अल कायदा के कर्मचारियों के लिए मेरी ओर से श्रद्धांजलि जिन्होंने एक बिल्डिंग के कारण अपनी जान गंवा दी।' 
 
 
 
 
 

अखबार ने बाद में इस हेडलाइन को बदला और धमाका (Explosion) की जगह बाद में बॉम्बिंग (Bombing) लिखा गया। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद भारत ने एयर स्ट्राइक किया पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।

Web Title: nytimes writes pulwama terror attack as explosion changed word after get trolled

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे