Noida Knowledge Park: दो कार चालक काली फिल्म लगी कारों से कर रहे थे स्टंट, एक के खिलाफ 34,500 रुपये का जुर्माना, दूसरे की तलाश जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 23, 2023 14:19 IST2023-06-23T14:17:47+5:302023-06-23T14:19:22+5:30
Noida Knowledge Park: वीडियो के आधार पर जांच की गई तथा संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई- चालान के माध्यम से 34,500 का जुर्माना किया गया है।

file photo
Noida Knowledge Park: नोएडा के नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र में एक्सपो मार्ट के बाहर दो कार चालक काली फिल्म लगी कारों से स्टंट करते नजर आये। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यातायात पुलिस ने एक कार चालक के खिलाफ 34 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया है, जबकि दूसरे कार की तलाश की जा रही है।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर जारी हुई वीडियो के आधार पर जांच की गई तथा संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई- चालान के माध्यम से 34,500 का जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला है कि वोक्सवैगन कार चलाने वाला नाबालिग था। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।