अमेरिका में चोरों ने मचाया शोर, ऐसे लूटा अमेजॉन और फेडएक्स के करोड़ों का सामान; रेल पटरियों पर पैकेट फेंक हुए फरार

By आजाद खान | Published: January 16, 2022 11:16 AM2022-01-16T11:16:29+5:302022-01-16T11:19:03+5:30

इन चोरियों से कई अमेरिकी कंपनियों के काम पर भी असर पड़ रहा है। कंपनियां अब रेल सेवा का इस्तेमाल नहीं करने पर भी विचार कर रहे हैं।

news america thieves looted crores of Amazon FedEx products carried by Cargo Trains cases rise us los angeles | अमेरिका में चोरों ने मचाया शोर, ऐसे लूटा अमेजॉन और फेडएक्स के करोड़ों का सामान; रेल पटरियों पर पैकेट फेंक हुए फरार

अमेरिका में चोरों ने मचाया शोर, ऐसे लूटा अमेजॉन और फेडएक्स के करोड़ों का सामान; रेल पटरियों पर पैकेट फेंक हुए फरार

Highlightsपिछले कई महीनों की अगर तुलना करें तो लॉस एंजलिस में चोरी की कई नए मामले सामने आएं हैं। चोर रेलगाड़ियों में जा रहे ऑनलाइन डिलिवरी वाले माल को ज्यादा निशाना बना रहे हैं।इस चोरी में अब तक करोड़ो का माल लूटा जा चुका है।

लॉस एंजिलिस: इन दिनों अमेरिका के लॉस एंजलिस में चोरी के मामलों में भारी बढ़ौत्तरी हुई है। चोरों का अब इतना साहस बढ़ गया है कि वे अब चलती मालगाड़ी को भी निशाना बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, चोर उन मालगाड़ियों पर ज्यादा हमला बोल रहे हैं जिसमें ऑनलाइन बुकिंग की गई डिलिवरी वाले सामान हैं। पिछले साल ही जब क्रिसमस पर लोगों ने खूब खरीदारी की थी तब इन चोरी में करोड़ो का माल लूटा था। चोरी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि रेल सेवा देने वाली कंपनी भी अब ट्रेन चलाने से डर रही है। यही नहीं सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें यह चोरी की हुई माल के पैकेट को रेल की पटरियों के पास देखने को मिला है। चोर अकसर चोरी की हुई माल को लेकर पैकेट वहीं छोड़ भाग खड़े हो रहे हैं।

ऐसे कर रहे हैं चोरी

रिपोर्ट के मुताबिक, जब कोई ऑनलाइन डिलिवरी माल लॉस एंजलिस के इलाकों से गुजर रही है तो चोर उनको निशाना बना रहे हैं। रेलगाड़ी के गुजरते ही चोर रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाते हैं और ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए मजबूर करते हैं। ट्रेन के रुकने के बाद वह बोल्ट कटर की मदद से रेल के डब्बे को खोलते हैं और फिर चोरी करते हैं। वे उन माल की चोरी ज्यादा करते हैं जो मंहगा और वजन में हल्का होता है। यही नहीं वे उस माल को भी टारगेट करते है जिसे बेच उन्हें आसानी से पैसे भी मिल जाए। चोरी के बाद चोर पैकेट रेल की पटरियों पर फेंक कर वहां से चले जाते हैं। इस चोरी में अमेजॉन, टारगेट, यूपीएस और फेडएक्स कंपनियों के माल की ही ज्यादा चोरी हुई है।

चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं

बताया जा रहा है कि  2020 से रेल ऑपरेटर यूनियन पैसिफिक ने लॉस एंजिल्स काउंटी में चोरी में 160 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। यही नहीं अक्टूबर 2020 की तुलना में पिछले साल अक्टूबर में 356 प्रतिशत मामले बढ़े हैं। पिछले साल क्रिसमस पर भी काफी चोरी का मामला सामने आया है। अमेरिका की बड़ी रेल-रोड कंपनियों में से एक यूनियम पेसिफिक के काम भी इससे प्रभावित हुए हैं। लूटपाट में विस्फोट के साथ-साथ चलती ट्रेनों में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों पर भी हमले की बात सामने आ रही है। इन चोरी से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 
 

Web Title: news america thieves looted crores of Amazon FedEx products carried by Cargo Trains cases rise us los angeles

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे