मेट्रो में महिला ने खुद से किया फोटोशूट, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे हैं ऐसी बातें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2019 14:41 IST2019-08-21T14:41:57+5:302019-08-21T14:41:57+5:30
महिला के फोटोशूट वाली वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। किसी यूजर ने फोटोशूट के वक्त महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

मेट्रो में महिला ने खुद से किया फोटोशूट, वीडियो वायरल होने के बाद लोग कर रहे हैं ऐसी बातें
चलती मेट्रो में सेल्फी कैमरे से एक महिला फोटोशूट करके सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है। महिला न्यूयॉर्क की रहने वाली है। महिला ने न्यूयॉर्क की मेट्रो में ही सबके सामने शूट किया। फोटो शूट का वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वायरल हो गया। महिला का नाम जेसिका है। महिला के ट्विटर पर सात हजार के फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर महिला की तारीफ हो रही है।
सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि महिला ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ खुद का फोटोशूट किया है वो काबिले तारीफ है। तस्वीरों में देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि महिला सबके सामने पब्लिक प्लेस में फोटोशूट कर रही है।
This woman giving it ALL to the selfie cam on the train is SENDING ME pic.twitter.com/i3JoSPKj3I
— Ben Yahr (@benyahr) August 17, 2019
वीडियो में दिख रहा है कि महिला फोटोशूट के लिए अपने मोबाइल को अपने पर्स से टिका कर रखा है। महिला ने हर एंगल से फोटोशूट किया है। महिला ने ग्लैमर शॉट पाने के लिए भी कैमरे में टाइमर लगाकर फोटो ली है।
जेसिका ने लोगों का धन्यवाद करते हुये लिखा है, 'मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरे काम की तारीफ कर रहे हैं। इस सकारात्मकता को फैलाएं और दूसरों को आगे बढ़ाने का काम जारी रखें।'

