ये है दुनिया का पहला वर्टिकल नोट, जीता 'बैंक नोट ऑफ द ईयर का अवार्ड'

By रजनीश | Updated: May 2, 2019 18:13 IST2019-05-02T17:46:16+5:302019-05-02T18:13:12+5:30

नोटों के इस कॉम्पिटिशन में स्विट्जरलैंड का 200 फ्रैंक नोट, नॉर्वे का 500 क्रोनर, रूस का 100 रूबल, और सोलोमन द्वीप का 40 डॉलर का बिल उपविजेता रहे।

New Canadian Currency Features Civil Rights Activist, Wins Innovation Award | ये है दुनिया का पहला वर्टिकल नोट, जीता 'बैंक नोट ऑफ द ईयर का अवार्ड'

10 डॉलर का ये नोट बैंगनी रंग का है।

कनाडा के एक नोट को 'Bank Note of the Year Award 2018' (बेस्ट नोट ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2018) मिला है। इसकी सबसे खास बात है कि यह दुनिया का पहला वर्टिकल नोट है। यह कनाडा के 10 डॉलर का नोट है। 

इंटरनेशनल बैंक नोट सोसायटी (IBNS) ने इसकी घोषणा की है। बेहतरीन डिजाइन के कारण इस नोट ने साल 2018 के बेस्ट नोट का खिताब जीता है। इस कॉम्पिटिशन में स्विटजरलैंड, नार्वे और रशिया जैसे 15 देशों के नोट शामिल थे। लेकिन सबको पीछे छोड़ कनाडा का ये $10 बिल (bill) पहले नंबर पर रहा।

इस बिल (नोट) पर सामाजिक कार्यकर्ता वॉयला डेसमॉन्ड (Viola Desmond) की फोटो छपी है। वॉयला पहली कनेडियन महिला हैं जिनकी फोटो देश की नोट पर छपी है। वॉयला नस्लीय समानता के लिए लड़ने वाली कार्यकर्ताओं में से एक हैं। 

10 डॉलर का ये नोट बैंगनी रंग का है और इसे नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। नोट के पिछले हिस्से पर कनाडा के मानवाधिकार म्यूजियम की तस्वीर छपी है।

नोट के पीछे कनेडियन म्यूजियम को दर्शाया गया है। पर्पल रंग का यह नया पॉलिमर कोटिंग नोट युनाइटेड अमेरिका के करेंसी की तुलना में थोड़ा बड़ा है। नई टेक्नॉलॉजी से बने इस नोट को चेक करना और इसकी जाली नोट तैयार करना आसान नहीं है।

नोटों के इस कॉम्पिटिशन में स्विट्जरलैंड का 200 फ्रैंक नोट, नॉर्वे का 500 क्रोनर, रूस का 100 रूबल, और सोलोमन द्वीप का 40 डॉलर का बिल उपविजेता रहे। कनाडा ने इस बात की पुष्टि कि उसके अगले आने वाले चार नए नोट वर्टिकल आकार के ही होंगे।

इंडिया में भी आरबीआई ने हाल ही में 20 के नए नोट की तस्वीर जारी की है। 500 और 2000 के नोटों के बाद हाल के साल में ही भारत में 200, 100, 50 और 10 रुपये के नए नोट चलन में हैं।

English summary :
A Canadian note received 'Bank Note of the Year Award 2018' (Best Note of the Year Award 2018). Its most remarkable thing is that it is the world's first vertical note. This is Canada's $ 10 note.


Web Title: New Canadian Currency Features Civil Rights Activist, Wins Innovation Award

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे