अरविंद केजरीवाल शपथग्रहण समारोह: रामलीला मैदान में लगे तरह-तरह के पोस्टर, मुख्यमंत्री को बताया गया नायक-2

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 16, 2020 10:28 IST2020-02-16T10:28:14+5:302020-02-16T10:28:14+5:30

रामलीला मैदान में केजरीवाल शपथग्रहण समारोह में मंच पर 50 विशिष्ट अतिथि होंगे.

‘Nayak 2 is back again,’ reads poster at Arvind Kerjiwal’s swearing-in venue | अरविंद केजरीवाल शपथग्रहण समारोह: रामलीला मैदान में लगे तरह-तरह के पोस्टर, मुख्यमंत्री को बताया गया नायक-2

रामलीला मैदान में आज अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे (ANI फोटो)

Highlightsनायक फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी, इसमें अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में थे.अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की है.

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (16 फरवरी) रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आप प्रमुख के अलावा उनकी मंत्रिमंडल के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ लेंगे।

इस बीच रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल का एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें उन्हें नायक 2 बताया गया है। नायक अभिनेता अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म है। इस फिल्म में पत्रकार बने अनिल कपूर ने पहले एक दिन के मुख्यमंत्री की भूमिका निभाई थी, फिर बाद में जनता की मांग पर उन्होंने चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री पद हासिल किया।

मंच पर होंगे 50 विशिष्ट अतिथि

आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके साथ मंच साझा करने के लिए विभिन्न वर्गों के उन 50 लोगों को आमंत्रित किया है जिन्होंने दिल्ली के ‘‘निर्माण’’ में योगदान दिया है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली और सीआरपीएफ समेत अर्द्धसैन्य बलों के 2,000 से 3,000 कर्मी सुरक्षा बंदोबस्त के तौर पर तैनात किए जाएंगे। निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। उनके अलावा दिल्ली के भाजपा सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। आप ने कहा था कि दूसरे राज्यों का कोई भी मुख्यमंत्री या नेता कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होगा क्योंकि यह खासतौर से दिल्ली पर केंद्रित समारोह होगा।

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के विकास की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए अपने संभावित कैबिनेट सहयोगियों के साथ रात्रि भोज किया था। रामलीला मैदान के आसपास के इलाके में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं। आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय कहा कि चूंकि यह जनता का कार्यक्रम है तो ‘‘हमें अच्छी-खासी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।’’

Web Title: ‘Nayak 2 is back again,’ reads poster at Arvind Kerjiwal’s swearing-in venue

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे