प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण दिया। इस बीच उन्हें विपक्ष के विरोध का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपना भाषण जारी रखा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों और खासकर कांग्रेस पर जमकर बरसे। साथ ही साथ पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की पिछले तीन साल की उपलब्धियों को गिनाया, जिसे आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देखा जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी के लोकसभा भाषण को लेकर ट्विटर पर इस तरह की प्रतिक्रिया दी गई।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा 'क्या हुआ मेरे कांग्रेसियो? रुकना नहीं! और चिल्लाओ।'
कीर्ति नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा 'मोदी जी कांग्रेस से मैं तुम्हारी काली करतूतें भूल जाऊं ये हो नहीं सकता और उसे तुम भूल जाओ ये मैं होने नहीं दूंगा। धो-धो कर, उठा-पटककर, निचोड़कर ऐसा पीटा है मोदी जी ने कि चार दिन तक बेहोश रहेंगे कांग्रेसी।'