नागपुर: स्कूटी के अंदर घुसा सांप, गाड़ी के पुर्जे खोलकर निकाला गया

By फहीम ख़ान | Updated: July 11, 2023 20:27 IST2023-07-11T20:21:18+5:302023-07-11T20:27:45+5:30

स्कूटी से सांप बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। संबंधित महिला सीमा ढुलसे बैंक योजना के तहत कलेक्शन का काम करती है।

Nagpur: Snake entered inside the scooty, the parts of the car were removed by opening | नागपुर: स्कूटी के अंदर घुसा सांप, गाड़ी के पुर्जे खोलकर निकाला गया

नागपुर: स्कूटी के अंदर घुसा सांप, गाड़ी के पुर्जे खोलकर निकाला गया

Highlightsपार्किंग से गाड़ी निकालते समय महिला को दिख गई थी सांप की पूंछगाड़ी की हेडलाइट की ऊपरी कवर की गैप से सांप की पूंछ निकलती देख महिला चालक डर गईलड़की ने तुरंत गाड़ी खड़ी कर वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी को सूचित किया

नागपुर: वाठोडा इलाके में इमारत की पार्किंग से दोपहिया निकालते समय गाड़ी की हेडलाइट की ऊपरी कवर की गैप से सांप की पूंछ निकलती देख महिला चालक डर गई। उसने तुरंत गाड़ी खड़ी कर वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी सदस्य सर्पमित्र लक्की खडोदे को सूचित किया। गाड़ी के पुर्जे खोलकर सांप को निकाला गया।

यह घटना मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे वाठोडा के प्रधानमंत्री आवास योजना की इमारत परिसर में हुई। इसके बाद मंगलवार को गाड़ी से सांप बाहर निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। संबंधित महिला सीमा ढुलसे बैंक योजना के तहत कलेक्शन का काम करती है।

रकम कलेक्शन के लिए ही ढुलसे उनकी दोपहिया से वाठोडा पहुंची थी। कुछ देर के लिए इमारत की ऊपरी मंजिल से कैश कलेक्शन करके पार्किंग में आकर गाड़ी निकाल रही थी। इसी दौरान उनके गाड़ी के हेडलाइट के पास की गैप से सांप की पूंछ दिखाई दी। सूचना मिलने पर सर्पमित्र लक्की खडोदे, सतीश जांगड़े, धीरज मेश्राम तीनों साथी घटना स्थल पर पहुंच गए।

सर्पमित्रों ने हेडलाइट के पास की गैप से सांप की पूंछ पकड़कर बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन सांप पूरी तरह बाहर निकल नहीं पा रहा था। आखिर सर्पमित्रों की टीम को गाड़ी के पुर्जे खोलकर सांप को निकालना पड़ा। सांप को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।

Web Title: Nagpur: Snake entered inside the scooty, the parts of the car were removed by opening

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे