नागौरः मंत्री लाल चंद कटारिया और मुरारी मीणा बाल-बाल बचे, उनकी कार की टक्कर दो अन्य कारों के साथ हुई, नाबालिग लड़की की नाक में चोट लगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 30, 2023 20:27 IST2023-06-30T20:26:13+5:302023-06-30T20:27:01+5:30

पुलिस ने बताया कि नागौर के सदर थाना इलाके में एक तिराहा पर गलत दिशा से आ रही एक कार के पहले मंत्रियों की कार से टकराने और फिर दूसरी कार से टकराने से हुई घटना में एक नाबालिग लड़की घायल हो गई।

Nagaur Minister Lal Chand Kataria and Murari Meena narrowly escaped their car collided with two other cars minor girl got hurt in her nose | नागौरः मंत्री लाल चंद कटारिया और मुरारी मीणा बाल-बाल बचे, उनकी कार की टक्कर दो अन्य कारों के साथ हुई, नाबालिग लड़की की नाक में चोट लगी

सांकेतिक फोटो

Highlightsकार की टक्कर दो अन्य कारों के साथ हो गयी।दूसरी कार से टकराने से हुई घटना में एक नाबालिग लड़की घायल हो गई। कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया को झटका लगा।

जयपुरः राजस्थान के नागौर जिले में शुक्रवार को मंत्री लाल चंद कटारिया और मुरारी मीणा उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी कार की टक्कर दो अन्य कारों के साथ हो गयी।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नागौर के सदर थाना इलाके में एक तिराहा पर गलत दिशा से आ रही एक कार के पहले मंत्रियों की कार से टकराने और फिर दूसरी कार से टकराने से हुई घटना में एक नाबालिग लड़की घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया को झटका लगा। सदर पुलिस स्टेशन के थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि एक लड़की रौनक की नाक पर चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों मंत्री उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल भी गए।

उन्होंने बताया कि गलत दिशा से आ रही कार के चालक सुरेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी कार जब्त कर ली गयी है। हादसे के समय दोनों मंत्री जोधपुर से नागौर आ रहे थे, बाद में दोनों मंत्री जयपुर के लिये रवाना हो गये। 

Web Title: Nagaur Minister Lal Chand Kataria and Murari Meena narrowly escaped their car collided with two other cars minor girl got hurt in her nose

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे