वीडियो: रात के अंधेरे में अलीगढ़ की संकरी गली में दिखी रहस्यमय आकृति, लोगों का दावा- 'भूत' हुआ कैमरे में कैद
By आजाद खान | Published: January 26, 2023 08:43 PM2023-01-26T20:43:02+5:302023-01-26T20:54:09+5:30
इस वायरल वीडियो में रात के अंधेरे में एक रहस्यमय आकृति दिखाई दे रही है। ऐसे में इसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह एक 'भूत' है जो कैमरे में कैद हुआ है।

फोटो सोर्स: Twitter @DineshKumarLive
Viral Video: सोशल मीडिया पर अलिगढ़ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें रात के अंधेरे में 'भूत' देखने का दावा किया जा रहा है। घटना के इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक रहस्यमय आकृति नजर आ रही है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह 'भूत' है।
हालांकि वीडियो को लेकर कई दावे किए जा रहे है लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि यह रहस्यमय आकृति 'भूत' ही है। यह पहली बार नहीं है जब किसी रहस्यमय आकृति को लेकर उसके 'भूत' होने का दावा किया गया हो, लेकिन अभी तक इसका कोई पक्का सबूत नहीं मिल पाया है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) का फुटेज दिखाया जा रहा है। इस फुटेज में एक गली को देखी जा सकती है जिसे रात के समय रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में जैसे ही वीडियो आगे बढ़ता है, सफेद रंग के कपड़े में एक रहस्यमय आकृति दिखाई देती है जो धीरे-धीरे आगे बढ़ती है।
UP अलीगढ़ : CCTV में कैद हुआ भूत का वीडियो, वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, भूत इलाके में बना हुआ है चर्चा का विषय, अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।https://t.co/9qkBx39eXkpic.twitter.com/mbcFr0Kmk8
— Dinesh Kumar (@DineshKumarLive) January 24, 2023
वीडियो के अगले हिस्से में रहस्यमय आकृति कुछ दूर जाने के बाद गायब भी होते दिख रही है। ऐसे में इस वीडियो को लेकर कई दावे किए जा रहे है, ऐसा ही एक दावा है कि यह रहस्यमय आकृति और कोई नहीं बल्कि एक 'भूत' है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे लेकर खूब चर्चा भी कर रहे है।
क्या है पूरा मामला, वीडियो का क्या है सच
वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) की एक तंग गली की है। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर का है।
एक तरफ जहां कुछ लोग इस घटना को पैरानॉर्मल एक्टिविटी बता रहे है वहीं दूसरी ओर बाकी लोग इसे एक फेक वीडियो बता रहे है। इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि ये किसी एडिटिंग के जरिए बनाया गया है और यह बिल्कुल नकली है।