मुजफ्फरपुरः झोलाछाप डॉक्टर ने हर्निया का ऑपरेशन करने की जगह हाइड्रोसील को ही काटकर हटाया, जानें

By एस पी सिन्हा | Updated: May 13, 2023 17:44 IST2023-05-13T17:43:24+5:302023-05-13T17:44:17+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में फर्जी नर्सिंग होम चलाए जाने का मामला सामने आते ही रहता है। झोलाछाप डॉक्टरों की कई करतूत पहले भी सामने आ चुकी है।

Muzaffarpur Instead operating hernia quack doctor removed hydrocele by cutting it know bihar police | मुजफ्फरपुरः झोलाछाप डॉक्टर ने हर्निया का ऑपरेशन करने की जगह हाइड्रोसील को ही काटकर हटाया, जानें

गलत ऑपरेशन की वजह से पूरा परिवार बर्बाद होने के कगार पर आ गया है।

Highlightsमहिला के बच्चेदानी को हटाने की जगह दोनों किडनी ही निकाल दी थी। मरीज कैलाश महतो ठेला पर गोलगप्पा बेचने का काम करता था, उनकी दो बेटियां हैं, जिसकी शादी करनी है। गलत ऑपरेशन की वजह से पूरा परिवार बर्बाद होने के कगार पर आ गया है।

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक और झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है। इस बार झोलाछाप डॉक्टर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के हर्निया का ऑपरेशन करने की जगह हाइड्रोसील को ही काटकर हटा दिया है। डॉक्टर की इस लापरवाही के कारण आज मरीज जिन्दगी और मौत के बीच जूछ रहा है। झोलाछाप डॉक्टर की इस करतूत से परिजन काफी सदमें में है। 

 

मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक निजी अस्पताल शिव शक्ति नर्सिंग होम में बीते 10 अप्रैल को सकरा वाजिद के रहने वाले कैलाश महतो का जबरन हॉर्निया का ऑपरेशन किया गया। लेकिन ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी। उसके पेट और हाइड्रोसील में सूजन होने लगी। जब हालत बिगड़ने लगी तो दो दिन बाद फिर से उसी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया।

जिसमें मरीज का हाइड्रोसील भी काटकर हटा दिया गया और परिजनों को बताया कि बीमारी की असली वजह ही हटा दिया गया है। इसके बाद मरीज की हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन दूसरा अस्पताल ले जाना चाह रहे थे। लेकिन अस्पताल वाले उसे जाने नहीं दें रहें थे, फिर स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से उसे मुजफ्फरपुर के चांदनी चौक पर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

जहां उसका पेट खोल दिया गया। इधर सकरा वाले निजी अस्पताल के लोग फरार हो गए और पीड़ितों को लगातार डराया धमकाया जा रहा है। मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि हमें डर था कि इलाज के लिए पैसा नहीं देगा, इसलिए हम किसी के पास नहीं जा रहें थे, हमें डराया जा रहा था।

मरीज कैलाश महतो ठेला पर गोलगप्पा बेचने का काम करता था, उनकी दो बेटियां हैं, जिसकी शादी करनी है। ऐसे में गलत ऑपरेशन की वजह से पूरा परिवार बर्बाद होने के कगार पर आ गया है। वहीं पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच करेंगे और ऐसे फर्जी डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे।

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर जिले में फर्जी नर्सिंग होम चलाए जाने का मामला सामने आते ही रहता है। झोलाछाप डॉक्टरों की कई करतूत पहले भी सामने आ चुकी है। यहां के डॉक्टर ने एक महिला के  बच्चेदानी को हटाने की जगह दोनों किडनी ही निकाल दी थी। 

Web Title: Muzaffarpur Instead operating hernia quack doctor removed hydrocele by cutting it know bihar police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे