OMG: हत्यारोपी छात्र ने जेल से हासिल की IIT परीक्षा में 54वीं रैंक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 25, 2022 10:36 PM2022-03-25T22:36:43+5:302022-03-25T22:43:54+5:30

मर्डर के आरोप में नालंदा जेल में बंद सूरज कुमार उर्फ कौशलेन्द्र ने आइआइटी जेएएम 2022 (IIT JAM Result 2022) में 54वीं रैंक लाकर सभी को चकित कर दिया है। आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सूरज ने जेल से ही परीक्षा दी थी।

Murderer student secured 54th rank in IIT exam from jail | OMG: हत्यारोपी छात्र ने जेल से हासिल की IIT परीक्षा में 54वीं रैंक

OMG: हत्यारोपी छात्र ने जेल से हासिल की IIT परीक्षा में 54वीं रैंक

Highlightsसूरज नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव के रहने वाला हैंसूरज अप्रैल 2021 को हुई संजय यादव नामक एक शख्स की हुई हत्या में आरोपी हैं नालंदा जेल प्रशासन ने विचाराधीन कैदी सूरज के IIT 2022 में सफल होने में बहुत सहयोग किया है

नालंदा: हत्या के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे केस की सुनवाई का सामना कर रहे एक छात्र ने अपनी मेहनत के बल पर ऐसा कमाल कर डाला है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।

जी हां, मर्डर के आरोप में जेल में बंद सूरज कुमार उर्फ कौशलेन्द्र ने आइआइटी जेएएम 2022 (IIT JAM Result 2022) में 54वीं रैंक लाकर सभी को चकित कर दिया है। आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सूरज ने जेल से ही परीक्षा दी थी।

जानकारी के मुताबिक सूरज नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव के रहने वाला हैं। आरोप है कि अप्रैल 2021 को रास्ता विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई।

इस झगड़े में गांव के एक 45 साल के संजय यादव की पिटाई के कारण मौत हो गई। मामले में मृतक संजय यादव के पिता ने सूरज समेत अन्य कई लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करावाया। इसी मामले में सूरज 19 अप्रैल 2021 से नवादा की जेल में बंद हैं।

जेल में बंद सूरज ने IIT JAM Result 2022 में देशभर में 54वां रैंक लाकर एक ऐसी मिसाल कायम किया है। जिसे देखकर यह बखूबी समझा जा सकता है कि अगर आप दृढ निश्चय कर लें तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है सूरज ने जेल में सेल्फ स्टडी करके इस स्कोर को हासिल किया है।

पिछले 11 महीने से जेल में बंद सूरज की इस उपलब्धि की चर्चा केवल उसके गांव में ही नहीं बल्कि पूरे नालंदा में हो रही है। नवादा जेल में बंद 22 साल के विचाराधीन कैदी सूरज के IIT JAM Result 2022 में नलंदा जेल प्रशासन का भी बड़ा योगदान है।

मालूम हो कि सूरज ने पिछले साल भी इस परीक्षा को पास किया था और उसे ऑल इंडिया में 34वीं रैंक मिली थी, लेकिन उसी वक्त वो संजय यादव के पिता द्वारा मर्डर में अभियुक्त बना दिया गया था। जिस कारण वो उस साल पढ़ने के लिए IIT में दाखिला नहीं ले सका था।

अब देखना है कि क्या इस मामले में कोर्ट सूरज को जमानत देता है और उसे पढ़ने या एडमिशन के लिए जेल से बाहर जाने की अनुमति देता है कि नहीं। 

Web Title: Murderer student secured 54th rank in IIT exam from jail

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे