Viral Video: सफाई का ऐसा जुनून! बहुमंजिला इमारत की खिड़की पर सफाई करती दिखी महिला, मंजर देख उड़ जाएंगे होश

By अंजली चौहान | Published: August 11, 2024 12:12 PM2024-08-11T12:12:39+5:302024-08-11T12:14:34+5:30

Viral Video:वीडियो में दिखाया गया है कि वह कांजुरमार्ग में ऊंची इमारत की एक संकीर्ण कगार पर अनिश्चित रूप से खड़ी है और खिड़की साफ कर रही है।

Mumbai Viral Video Woman was seen cleaning the window of a multi-storey building in Kanjur Marg | Viral Video: सफाई का ऐसा जुनून! बहुमंजिला इमारत की खिड़की पर सफाई करती दिखी महिला, मंजर देख उड़ जाएंगे होश

Viral Video: सफाई का ऐसा जुनून! बहुमंजिला इमारत की खिड़की पर सफाई करती दिखी महिला, मंजर देख उड़ जाएंगे होश

Viral Video: घर संभालने वाली महिलाएं साफ-सफाई का काफी ध्यान रखती है। महिलाओं के अंदर यह आदत होती है कि वह अपने घर का कोना-कोना चमका कर रखती है। मगर सफाई की यह आदत कभी-कभी उन्हें ही परेशानी में डाल देती है। ऐसा ही कुछ मुंबई में देखने को मिला, जहां एक महिला कंजुर मार्ग में एक ऊंची इमारत की खिड़की पर सफाई करते हुए नजर आई। हैरानी की बात ये है कि महिला बहुंमजिला इमारत की खिड़की पर खड़ी है वो भी बिना किसी सुरक्षा के, वह सफाई करने में व्यस्त है। 

वीडियो में वह कंजुर मार्ग में ऊंची इमारत की एक संकरी सी छत पर खड़ी होकर खिड़की साफ करती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद लोगों ने महिला के कार्य पर हैरानी जताई और कई लोगों ने महिला की हरकत को खतरनाक भी बताया। 

Web Title: Mumbai Viral Video Woman was seen cleaning the window of a multi-storey building in Kanjur Marg

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे