9वीं के स्टूडेंट ने कहा- ताज होटल में घुसे हैं दो आतंकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप और फिर...

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 27, 2021 08:16 IST2021-06-27T08:16:58+5:302021-06-27T08:16:58+5:30

शनिवार को उस समय मुंबई पुलिस में हड़कंप मच गया , जब उन्हें खबर मिली कि ताज होटल में दो आतंकी घुसने जा रहे हैं । पुलिस अपने पुरे दल-बल के साथ ताज होटल की सुरक्षा में लग गई । बाद में पता चला कि ये एक प्रैंक क़ॉल था ।

mumbai child makes hoax call about two gunmen entering in taj hotel police say nothing serious prank call | 9वीं के स्टूडेंट ने कहा- ताज होटल में घुसे हैं दो आतंकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप और फिर...

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights आतंकवादियों के घुसने की खबर मिलते ही दल-बल के साथ पहुंची पुलिस महाराष्ट्र के पश्चिमी सतारा से बच्चे ने पिता का फोन लेकर किया था कॉलरिसेप्शन पर कॉल कर कहा- ताज होटल में दो आतंकी घुसने जा रहे है

मुंबई :  शनिवार को दो आतंकवादी के घुसने की खबर से मुंबई पुलिस में हडकंप मच गया । छानबीन के बाद यह बात सामने आई कि यह एक प्रैंक कॉल था , जिसे 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र द्वारा किया गया था । इस प्रैंक कॉल की वजह से पुलिसकर्मी हरकत में आ गए थे । वे अपने पूरे दल-बल के साथ होटल पहुंच गए थे । छानबीन करने पर कुछ और ही बात सामने आई ।

दरअसल एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को होटल के रिसेप्शन काउंटर पर दोपहर करीब साढ़ें तीन बजे एक गुमनाम कॉल आई, जिसमें कहा गया कि ताज होटल में दो आतंकी प्रवेश करने जा रहे हैं ।  फिर होटल ने इस बात की सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने के बाद पुलिस बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों की एक टीम के साथ होटल पहुंची और सुरक्षा बढ़ा दी गई क्योंकि मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित प्रतिष्ठित होटल में पहले भी 26/11 जैसे आतंकी हमले हो चुके हैं  इसलिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए । 

बाद में एक अधिकारी ने कहा कि कॉल को ट्रेस करने पर पता चला कि यह पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड से लगाया गया था और साथ ही यह भी पता चला कि यह प्रैंक कॉल एक पढ़ने वाले 14 वर्षीय लड़के ने शरारत में की थी । अधिकारी ने कहा कि हालांकि उसपर कोई मामसा दर्ज नहीं किया गया है । लड़के ने कथित तौर पर अपने पिता का फोन लिया और कॉल किया था । पुलिस ने कहा कि उसके पिता को इस प्रैंक कॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी । 
 

Web Title: mumbai child makes hoax call about two gunmen entering in taj hotel police say nothing serious prank call

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे