'भारत का मिस्टर बीन', ट्रैक्टर में लगे 'सोफे' पर बैठे राहुल गांधी की फोटो हुई वायरल, लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

By स्वाति सिंह | Updated: October 6, 2020 12:51 IST2020-10-06T12:51:48+5:302020-10-06T12:51:48+5:30

फोटोग्राफ में राहुल गांधी केंद्र सरकार के नये कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में कांग्रेस की रैली में ट्रैक्टर पर गद्देदार सीट पर बैठे दिखे, जिसके बाद ईरानी ने उन पर तंज कसा। तीन कृषि कानूनों के विरोध में गांधी कांग्रेस शासित उत्तरी राज्यों में ‘खेती बचाओ यात्रा’ नाम से कई ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं।

'Mr Bean of India', photo of Rahul Gandhi sitting on 'couch' in tractor became viral, people gave such reactions | 'भारत का मिस्टर बीन', ट्रैक्टर में लगे 'सोफे' पर बैठे राहुल गांधी की फोटो हुई वायरल, लोगों ने दिए ऐसे-ऐसे रिएक्शन

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘‘वीआईपी किसान’’ बताया।

Highlightsकृषि बिल के विरोध में रविवार को पंजाब के मोगा जिले में 'खेती बचाओ यात्रा' निकाली गई। इसकी अगुवाई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे थे।

नई दिल्ली: नए कृषि बिल के विरोध में रविवार को पंजाब के मोगा जिले में 'खेती बचाओ यात्रा' निकाली गई। इसकी अगुवाई पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे थे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ट्रैक्टर पर सवार थे। जिस ट्रैक्टर पर राहुल बैठा थे, वहां सीट की जगह पर एक सोफा सेट किया गया था। इसी सोफे पर राहुल के बैठने की तस्वीरों और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया गया। 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘‘वीआईपी किसान’’ बताया। ईरानी ने यहां कहा, ‘‘वह ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं। उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे एवं हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है।’’ वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने ये तस्वीर से जुड़ा मीम शेयर कर चुटकी ली। लोग उन्हें भारत का मिस्टर बीन (विदेशी हास्य पात्र) बताने लगे। जिसके बाद ट्वीटर पर #MrBean ट्रेंड होने लगा।

Web Title: 'Mr Bean of India', photo of Rahul Gandhi sitting on 'couch' in tractor became viral, people gave such reactions

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे