ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो शख्स ने बीच सड़क पर लगा दी बाइक में आग, देखते रह गए लोग

By भाषा | Updated: September 23, 2019 18:06 IST2019-09-23T18:06:43+5:302019-09-23T18:06:43+5:30

इंदौर पुलिस ने बताया कि इस अजीबो-गरीब घटना के समय मोटरसाइकिल सवार नशे में चूर था। यातायात पुलिस उससे चालान वसूल पाती, इससे पहले ही उसने गुस्से में अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और फरार हो गया।

MP Indore Man sets bike on fire after being issued challan fine video goes viral | ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो शख्स ने बीच सड़क पर लगा दी बाइक में आग, देखते रह गए लोग

ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो शख्स ने बीच सड़क पर लगा दी बाइक में आग, देखते रह गए लोग

Highlightsघटना के वायरल वीडियो में मोटरसाइकिल आम सड़क के किनारे लपटों में घिरी नजर आ रही है और पुलिसकर्मी व राहगीर यह दृश्य देख रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इस वाकये को यातायात पुलिस की कथित अवैध वसूली से भी जोड़ रहे हैं।

इंदौर यातायात पुलिस की तरफ से चालान काटने के लिये रोके जाने पर भड़के अज्ञात व्यक्ति ने यहां कथित तौर पर खुद की मोटरसाइकिल फूंक दी और पुलिस का दावा है कि इस अजीबो-गरीब घटना के समय मोटरसाइकिल सवार नशे में चूर था। शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में कल रविवार रात सामने आयी इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर फैल रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इस वाकये को यातायात पुलिस की कथित अवैध वसूली से भी जोड़ रहे हैं।

घटना के बारे में पूछे जाने पर शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) निहित उपाध्याय ने सोमवार को "पीटीआई-भाषा" को बताया, "यातायात पुलिस के दल ने रविवार रात एक मोटरसाइकिल सवार को जब नियमित चेकिंग अभियान के तहत रोका, तब उसने बहुत शराब पी रखी थी। उसके पास वाहन के दस्तावेज भी नहीं थे।"

उन्होंने बताया, "यातायात पुलिस उससे चालान वसूल पाती, इससे पहले ही उसने गुस्से में अपनी मोटरसाइकिल में आग लगा दी और फरार हो गया। हम उसकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। उसे ढूंढकर उसके खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाये जायेंगे।"

सीएसपी के मुताबिक घटना में जली मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त कर ली है। घटना के वायरल वीडियो में मोटरसाइकिल आम सड़क के किनारे लपटों में घिरी नजर आ रही है और पुलिसकर्मी व राहगीर यह दृश्य देख रहे हैं। वीडियो में अज्ञात लोगों की कुछ आवाजें भी सुनी जा सकती हैं जिनमें कहा जा रहा है कि नया मोटर गाड़ी कानून मध्यप्रदेश में फिलहाल लागू नहीं हुआ है और इसके बावजूद स्थानीय यातायात पुलिस इसके नाम पर वाहन चालकों को परेशान कर रही है।

इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नये मोटर वाहन अधिनियम में यातायात नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने के प्रावधानों को "जनविरोधी" बताते हुए सोमवार को यहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पुतला फूंका। शहर के मालवा मिल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस कानून के नाम पर पुलिसकर्मी प्रमुख चौराहों और शराब की दुकानों तथा पब-बारों के पास वाहन सवारों से जबरिया वसूली कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नये मोटर वाहन अधिनियम में भारी जुर्माने से जुड़े प्रावधानों को वापस लिये जाने की मांग की। 

Web Title: MP Indore Man sets bike on fire after being issued challan fine video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indoreइंदौर