मोजाम्बिकः सदियों पुराने श्री रामचंद्रजी सलामंगा मंदिर पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, ट्वीट कर कहा-समुदाय के साथ बातचीत करके खुशी, शेयर की तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2023 08:56 PM2023-04-15T20:56:15+5:302023-04-15T20:56:56+5:30

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, "वहां हमारे समुदाय के साथ बातचीत करके खुशी हुई। उनके स्वास्थ्य, कल्याण और सफलता के लिए प्रार्थना की।"

Mozambique offered prayers century-old Salamanga Temple of Shree Ramchandrajee Foreign Minister S Jaishankar tweeted shared pictures | मोजाम्बिकः सदियों पुराने श्री रामचंद्रजी सलामंगा मंदिर पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, ट्वीट कर कहा-समुदाय के साथ बातचीत करके खुशी, शेयर की तस्वीरें

श्री रामचंद्रजी सलामंगा मंदिर के दर्शन किए।

Highlightsश्री रामचंद्रजी सलामंगा मंदिर के दर्शन किए। विकास संबंधी द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।अफ्रीकी देश में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की। 

मापुतोः विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को मोजाम्बिक की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पूरी करने से पहले सदियों पुराने श्री रामचंद्रजी सलामंगा मंदिर के दर्शन किए। मंत्री ने ट्वीट किया, "वहां हमारे समुदाय के साथ बातचीत करके खुशी हुई। उनके स्वास्थ्य, कल्याण और सफलता के लिए प्रार्थना की।"

दस से 15 अप्रैल तक अफ्रीकी देशों युगांडा और मोजाम्बिक की यात्रा करने वाले जयशंकर ने शुक्रवार को मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी से मुलाकात कर विकास संबंधी द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

मंत्री ने व्यापार, निवेश और रक्षा जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की भी प्रतिबद्धता जताई। जयशंकर ने अपनी समकक्ष वेरोनिका मैकामो के साथ 5वीं भारत-मोजाम्बिक संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की। उन्होंने इस प्रमुख अफ्रीकी देश में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की। 

Web Title: Mozambique offered prayers century-old Salamanga Temple of Shree Ramchandrajee Foreign Minister S Jaishankar tweeted shared pictures

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे