मोतिहारीः 'मैं विद्यालय जा रहा हूं' का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर सके हेडमास्टर, जलवायु और मौसम के बीच अंतर का नहीं दिया जवाब, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: July 10, 2022 06:40 PM2022-07-10T18:40:45+5:302022-07-10T18:42:53+5:30

अनुमंडलाधिकारी ने स्कूल के एक और शिक्षक से जलवायु और मौसम के बीच अंतर पूछा तो वे सवाल घुमाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Motihari sarkari school Headmaster Could not translate I am going to school' not answer difference climate and weather, see video | मोतिहारीः 'मैं विद्यालय जा रहा हूं' का अंग्रेजी अनुवाद नहीं कर सके हेडमास्टर, जलवायु और मौसम के बीच अंतर का नहीं दिया जवाब, देखें वीडियो

बच्चों को पढ़ा रहे एक सहायक शिक्षक मुकुल कुमार से पूछा कि जलवायु, मौसम और पर्यावरण के बीच क्या अंतर है?

Highlightsपकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल का है. अनुमंडलाधिकारी रविंद्र कुमार बीते दिनों कुछ स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गए.

पटनाः बिहार के मोतिहारी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सरकारी स्कूल के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. दरअसल, एक सरकारी स्कूल में अनुमंडलाधिकारी जांच के लिए पहुंचे और हेडमास्टर से सवाल पूछना शुरू कर दिया.

उन्होंने हेडमास्टर से पूछा 'मैं विद्यालय जाता हूं', 'मैं विद्यालय जा रहा हूं' का इंग्लिश ट्रांसलेशन बताईये. इसपर हेडमास्टर ने मौन धारण कर लिया. इसके बाद अनुमंडलाधिकारी ने स्कूल के एक और शिक्षक से जलवायु और मौसम के बीच अंतर पूछा तो वे सवाल घुमाने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल का है. अनुमंडलाधिकारी रविंद्र कुमार बीते दिनों कुछ स्कूलों में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान वह चैता पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गए. वहां बच्चों को पढ़ा रहे एक सहायक शिक्षक मुकुल कुमार से पूछा कि जलवायु, मौसम और पर्यावरण के बीच क्या अंतर है?

शिक्षक सही जवाब नहीं बता पाए, जिसके बाद खुद अनुमंडलाधिकारी ने शिक्षक सहित बच्चों को सरल भाषा में विस्तार से समझाया. हद तो तब हो गई, जब अनुमंडलाधिकारी रविंद्र कुमार ने स्कूल के हेडमास्टर विश्वनाथ राम के चैंबर में जाकर उनसे पूछा, ''आप किस सब्जेक्ट के टीचर हैं?''

जवाब में हेडमास्टर ने कहा, ''मैं अंग्रेजी और संस्कृत पढ़ाता हूं.'' अनुमंडलाधिकारी ने उनसे पूछा- मैं विद्यालय जाता हूं', 'मैं विद्यालय जा रहा हूं' का इंग्लिश ट्रांसलेशन बताइये. इसके बाद हेडमास्टर उनका मुंह देखने लगे और उत्तर नहीं बता पाये. अब इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इससे बिहार में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुलने लगी है. 

Web Title: Motihari sarkari school Headmaster Could not translate I am going to school' not answer difference climate and weather, see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे