ठळक मुद्देVIDEO: मां बनाती रही रील, तेज लहरों में बह गई बच्ची, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें मां की लापरवाही के कारण बच्ची मौत के मुंह में चली जाती है। यूजर्स मां की लापरवाही को लेकर कमेंट में उसे खूब कोस रहे हैं। वायरल वीडियो में बच्ची समंदर की लहरों का मजा ले रही होती और मां वीडियो शूट कर रही होती है। जैसे ही तेज लहरें बच्ची को चारों तरफ से घेर लेती है बच्ची पहले ख़ुशी से चिल्लाती है और अगले ही पल लहरों के साथ बच्ची समुंद्र में बह जाती है। इसके बाद वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं आगे की घटना का अभी तक नहीं पता चल पाया है।