'मां ने सन्सक्रीन भेजा है लेकिन मैं इस्तेमाल नहीं करता', भारत जोड़ो यात्रा के बीच गपशप में बोले राहुल गांधी, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: October 18, 2022 12:44 IST2022-10-18T12:36:25+5:302022-10-18T12:44:47+5:30

राहुल गांधी इन दिनों कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में व्यस्त हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे यात्रा से जुड़े लोगों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

'Mother has sent sunscreen but I don't use it', Rahul Gandhi said during India Jodo Yatra in Karnataka | 'मां ने सन्सक्रीन भेजा है लेकिन मैं इस्तेमाल नहीं करता', भारत जोड़ो यात्रा के बीच गपशप में बोले राहुल गांधी, देखें वीडियो

'भारत जोड़ो यात्रा' के बीच कार्यकर्ताओं और लोगों से बात करते राहुल गांधी (फोटो- ट्विटर)

Highlights 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी का दिलचस्प वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल।इसमें राहुल गांधी यात्रा में हिस्सा ले रहे लोगों और कार्यकर्ताओं से कर्नाटक में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।इसी दौरान उन्होंने एक सवाल पर कहा कि उनकी मां ने सन्सक्रीन भेजा है लेकिन वे इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कहा है कि वह सन्सक्रीन क्रीमों का इस्तेमाल नहीं करते हैं। कर्नाटक में यात्रा के बीच एक गपशप सत्र के दौरान उन्होंने ये दिलचस्प खुलासा किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक जगह राहुल ये कहते नजर आते हैं कि मां ने सन्सक्रीन भेजी है लेकिन वे इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।

इस वीडियो में राहुल कांग्रेस की इस भारत यात्रा में शामिल हो रहे लोगों और कार्यकर्ताओं से हल्के-फुलके अंदाज में और मजाकिया लहजे में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक में इसी बातचीत के दौरान एक शख्स ने राहुल गांधी से पूछ लिया कि वे कौन सा सनस्क्रीन इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उनका चेहरा अब भी दमक रहा है। इस पर राहुल गांधी हंसते हुए कहते हैं- 'मेरी मां ने भेजा है लेकिन मैं इसका इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं।'

स्थानीय लोगों ने राहुल गांधी की ये कहते हुए भी प्रशंसा की कि 'आपका चेहरा सूरज की तरह चमक रहा है'। राहुल ने अपने और भारत जोड़ो के यात्रियों के साथ बातचीत को अपने ट्विटर पर भी साझा किया। इसमें राहुल ये पूछते भी नजर आते हैं कि इन लोगों के लिए भारत जोड़ो यात्रा के क्या मायने हैं?

बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार को आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर गई। वह पड़ोसी कर्नाटक से अलुरु निर्वाचन क्षेत्र के हलहरवी पहुंचे। राहुल ने चतरागुडी में हनुमान मंदिर से अपना पैदल मार्च जारी रखा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष साके शैलजानाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आंध्र प्रदेश में प्रवेश करते ही राहुल का स्वागत किया। 

राहुल मंगलवार को अपनी यात्रा के तहत अलुरु, हट्टी बेलागल और मुनिकुर्ती से होकर गुजरेंगे। वह अदोनी के छगी गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। सात सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाले कांग्रेस नेता 14 अक्टूबर को कर्नाटक की सीमा से लगे अनंतपुरमू जिले के गांवों से गुजरे। यह यात्रा 21 अक्टूबर तक आंध्रप्रदेश में जारी रहेगी, तब वह तेलंगाना के रास्ते कर्नाटक में फिर से प्रवेश करेंगे।

Web Title: 'Mother has sent sunscreen but I don't use it', Rahul Gandhi said during India Jodo Yatra in Karnataka

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे