पाकिस्तान: "चांद और सूरज धरती के लगाते हैं चक्कर", मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे का जवाब सुन हैरान रह गए इंटरनेट यूजर्स

By आजाद खान | Published: August 29, 2023 11:02 AM2023-08-29T11:02:16+5:302023-08-29T11:20:45+5:30

सोशल मीडिया पर जारी इस क्लिक को देख इंटरनेट यूजर्स ने भी इस पर हास्यप्रद प्रतिक्रियाएं भी दी है।

moon and sun revolve around earth Internet users surprised to hear answer of a Pakistani child studying in madrasa | पाकिस्तान: "चांद और सूरज धरती के लगाते हैं चक्कर", मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे का जवाब सुन हैरान रह गए इंटरनेट यूजर्स

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Sun-Moon_apparent_sizes_%28min-max_quartered%29.jpg)

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वीडियो में एक पाकिस्तानी मदरसे के बच्चे को साइंस पर सवाल जवाब करते हुए देखा गया है। बच्चा वीडियो में बताता है कि चांद और सूरज धरती के चक्कर लगाते हैं।

इस्लामाबाद:  इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक यूट्यूब चैनल की एंकर पाकिस्तान के मदरसों में पढ़ रहे बच्चों से विज्ञान के बारे में सवाल जवाब करते हुए दिख रही है। यही नहीं वीडियो में एंकर को भारत के चंद्रयान 3 के मिशन के बारे में भी सवाल पूछते हुए देखा गया है। 

एंकर का जवाब देते हुए मदरसे के बच्चों ने जो जवाब दिया है, उससे उनकी साइंस की जानकारी बहुत ही आसानी से झलक रही है। वीडियो में एंकर ने कई बच्चों से बात भी की है और भारत को लेकर उनके विचार को भी जानने की कोशिश की थी। यही नहीं वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एंकर एक बच्चे से यह सवाल पूछती है कि ये बताओ कि जमीन गोल है या फिर चपटी है। इस पर बच्चा जवाब देता है कि हमारे बुजुर्गों द्वारा दी गई तालिम के अनुसार, जमीन रूकी हुई है और यह घूम नहीं रही है। बच्चे ने बताया कि जमीन के चारों ओर चांद घूम रहा है। 

इस पर एंकर ने एक काउंटर सवाल किया और पूछा कि अगर चांद जमीन के चारो और घूम रहा है तो फिर सूरज क्या करता है। एंकर ने बदलते मौसम, दिन और रात के बारे में भी पूछा जिस पर बच्चे ने कहा कि सूरज भी चांद की तरह जमीन के चारो और घूम रहा है। 

क्या है पूरा मामला

इस वीडियो के एक छोटे से क्लिप को "कृष्णा" नाम के उपयोगकर्ता ने एक्स प्लेटफॉर्म (पूर्व में जिसका नाम ट्विटर था) पर अपलोड किया था। यह छोटा सा क्लिप 27 मिनट के उस वीडियो का एक भाग है जो यूट्यूब चैनल "नैला और शैला" की आईडी से यह यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। 

बता दें कि वीडियो को सामूहिक रूप से दस लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। ऐसे में वीडियो को देख नेटिज़ेंस ने वीडियो पर कई तरह की हास्यप्रद प्रतिक्रियाएं भी दी है। 

Web Title: moon and sun revolve around earth Internet users surprised to hear answer of a Pakistani child studying in madrasa

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे