केरल में भारी बारिश, बाढ़ के बीच खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचे दुल्हा-दुल्हन, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 18, 2021 21:49 IST2021-10-18T15:00:59+5:302021-10-18T21:49:13+5:30

थकाझी के रहने वाले आकाश कुंजुमन और अम्बालाप्पुझा की ऐश्वर्या ने कानूनी तौर पर 6 अक्टूबर को शादी कर ली, लेकिन शादी की रस्म 18 अक्टूबर को तय की गई थी।

Monsoon Wedding Bride groom in Kerala reach flooded hall in cooking vessel marriage | केरल में भारी बारिश, बाढ़ के बीच खाना बनाने वाले बर्तन में बैठ शादी करने पहुंचे दुल्हा-दुल्हन, देखें वीडियो

शादी में बेहद गिनती के रिश्तेदार आए थे।

Highlightsदोनों स्वास्थ्य कर्मियों ने कम संख्या में रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की।शादी मूल रूप से थलावडी के पनयाननुरकावु देवी मंदिर में निर्धारित की गई थी।खाना पकाने के बर्तन पर लगभग 500 मीटर की यात्रा की।

अलप्पुझाः केरल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बीच एक अच्छी खबर आई है। बाढ़ संकट के बीच आकाश कुंजुमन और ए ऐश्वर्या ने 18 अक्टूबर को कुट्टनाड के थलावाडी में पानी से भरे हॉल में शादी के बंधन में बंधे। क्षेत्र की सभी सड़कें जलमग्न हैं।

पेशे से स्वास्थ्यकर्मी एक जोड़ा सोमवार को जलमग्न सड़कों से जूझते हुए एल्युमीनियम के एक बड़े बर्तन में बैठ शादीघर तक पहुंचने और शादी के बंधन में बंधने में सफल रहे। थलावडी में एक मंदिर के निकट जलमग्न शादीघर में दोनों की शादी हुई। शादी में बेहद गिनती के रिश्तेदार आए थे।

टीवी चैनलों पर जोड़ा - आकाश और ऐश्वर्या - के खाना पकाने के बड़े बर्तन में बैठकर शादी के लिए जाने का दृश्य छाया रहा। जिले में बढ़ रहे जलस्तर की रिपोर्टिंग करने वहा संवाददाता आए हुए थे। बाढ़ के बीच इस अनोखी शादी की जानकारी मिलने पर वे वहां पहुंचे तो नवविवाहित जोड़े ने संवाददाताओं को बताया कि कोविड-19 महामारी की वजह से उन्होंने कम ही रिश्तेदारों को आमंत्रित किया था।

उन्होंने बताया कि उनकी शादी सोमवार को तय थी और शुभ मुहुर्त की वजह से वे इसे टालना नहीं चाहते थे। उन्होंने बताया कि वे कुछ दिन पहले मंदिर आए थे और तब वहां बिल्कुल पानी नहीं भरा था। पिछले दो दिनों में भारी बारिश की वजह से यहां पानी भर गया। दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं और चेंगन्नूर के एक अस्पताल में काम करते हैं।

Web Title: Monsoon Wedding Bride groom in Kerala reach flooded hall in cooking vessel marriage

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे