वीडियो: कार से चलता है शातिर बंदर, टोल बूथ से पैसे चुराकर हुआ फरार

By रजनीश | Updated: May 3, 2019 11:56 IST2019-05-03T11:56:01+5:302019-05-03T11:56:01+5:30

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज को देखने से ऐसा लगता है जैसे बंदर कोई पेशेवर शातिर हो। टोल बूथ में घुसने के बाद वह सीधे पैसों पर ही हाथ मारता है...

Monkey barges into toll booth, steals money and escapes Watch viral video | वीडियो: कार से चलता है शातिर बंदर, टोल बूथ से पैसे चुराकर हुआ फरार

वीडियो: कार से चलता है शातिर बंदर, टोल बूथ से पैसे चुराकर हुआ फरार

चोरी की कई घटनाएं आपने सुनी होंगी, हो सकता है आपके पास-पड़ोस में भी ऐसी घटनाएं हुई हों। हाल ही में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में चोरी करने वाला कोई इंसान नहीं बल्कि एक बंदर है। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है, देखते ही लोग शेयर कर रहे हैं...

घटना लखनऊ की है जहां टोल बूथ के पास आकर एक कार रुकती है। कार के भीतर बैठा आदमी जैसे ही शीशा खोलता है, उससे एक बंदर निकलता है और वहां समेटकर रखे पैसों में से एक गड्डी चुराकर भाग जाता है।

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है टोल बूथ ऑपरेटर बंदर को देखकर हैरान रह जाता है। जब तक वह कुछ समझ पाता उतनी देर में बंदर ने पैसे उठाए और भाग गया।
देखें वीडियो-

वीडियो देखकर ऐसा लगता है जैसे बंदर कोई पेशेवर शातिर हो। टोल बूथ में घुसने के बाद वह सीधे पैसों पर ही हाथ मारता है। पैसे लिए और सीधे रफूचक्कर..

Web Title: Monkey barges into toll booth, steals money and escapes Watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे