असम : मनचले युवक को युवती ने सिखाया ऐसा सबक, स्कूटी समेत फेंका ड्रेन में, फेसबुक पोस्ट कर बताई करतूत, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 3, 2021 13:33 IST2021-08-03T13:32:45+5:302021-08-03T13:33:50+5:30

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने अपनी आपबीती बताई है कि कैसे एक मनचले लड़के ने दिनदहाड़े उसके साथ बदतमीजी की पर लड़की ने भी उसे मजेदार सबक सिखाया । सोशल मीडिया पर लोग लड़की की खूब तारीफ कर रहे हैं ।

molested guwahati woman drags man riding scooter viral video assam police | असम : मनचले युवक को युवती ने सिखाया ऐसा सबक, स्कूटी समेत फेंका ड्रेन में, फेसबुक पोस्ट कर बताई करतूत, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशख्स ने सड़क पर पता पूछने के बहाने महिला के साथ की बदतमीजीलड़की ने सबक सिखाते हुए शख्स की स्कूटी को फेंका ड्रेन में असम पुलिस ने शख्स के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

गुवाहाटी :  देश में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । हाल ही में दिल्ली के हौज खास में कुछ महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की खबरें आई थी तो अब असम के गुवाहाटी में एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़ना का मामला सामने आया है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लड़की ने मनचले की ऐसी क्लास लगाई कि हर कोई उसकी बहादूरी की खूब तारीफ भी कर रहा है । 

लड़के को उसकी करतूत का मजा सिखाने वाली इस लड़की का नाम भावना कश्यप है और उसने अपने फेसबुक पोस्ट में पूरी घटना के बारे में खुलकर बताया । भावना  कहती है कि वह दिन के समय में गुवाहाटी नगर के जीएस रोड के पीछे वाली रुकमणी नगर गली से जा रही थी । तभी स्कूटी से जा रहा है एक शख्स उसके पास आया और किसी जगह का पता पूछने लगा जिस पर लड़की ने जवाब दिया उसे इस बारे में पता नहीं है । किसी और से इसके बारे में पूछ लें । इतनी देर में स्कूटी पर सवार शख्स ने भावना के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की पर भावना ने भी पूरी ताकत से उस लड़के को पकड़ लिया,उसे जाने नहीं दिया । उसने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि जब वह भागने लगा तो मैंने पूरी ताकत से उसे घसीटा और वह अपनी स्कूटी को लगातार भगाने की कोशिश कर रहा था पर मैंने आधे मिनट तक स्कूटी के टायर को उठा कर रख और फिर जोर से धक्का दिया ।जिससे स्कूटी सड़क के बगल में बनी नाली में जा गिरी।

भावना ने अपने इस पोस्ट में घटना की पूरी जानकारी देने के साथ एक वीडियो और दो फोटो भी अपलोड किया ताकि लोग पूरी घटना के बारे में अच्छे से समझ सके कि  आखिर क्या हुआ था भावना के मुताबिक यह घटना गुवाहाटी की सबसे व्यस्त रहने वाली सड़कों में से जीएस रोड पर शाम 4:30 बजे हुई थी ।आरोपी का नाम मधुसना राजकुमार बताया गया मामला बढ़ता देख असम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली ।

सोशल मीडिया पर भावना का पोस्ट पढ़कर हर कोई उनकी हिम्मत और बहादूरी की तारीफ कर रहा है । साथ ही लोग इस बात को लेकर खेद भी जता रहे हैं कि ऐसे लोगों की वजह से लड़कियों का सड़क पर निकलना मुश्किल है और इन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए । 
 

Web Title: molested guwahati woman drags man riding scooter viral video assam police

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे