तपती धूप से बचने के लिए बारातियों ने निकाला गजब का जुगाड़, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें
By अनिल शर्मा | Updated: April 29, 2022 15:48 IST2022-04-29T15:12:52+5:302022-04-29T15:48:59+5:30
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तपती धूप में दूल्हा पक्ष बारातियों को धूप ना लगे, इसके लिए वह पंडाल ही साथ लेकर चल रहा है। पंडाल को चार पहिए लगे खंभे के सहारे तैयार किया गया है और पूरी बारात इसी के छांव में चल रही है।

तपती धूप से बचने के लिए बारातियों ने निकाला गजब का जुगाड़, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी, देखें
Viral Video: परेशानियों का हल ढूंढने के लिए लोग क्या-क्या नहीं जुगाड़ कर डालते हैं। जबकि शादी-ब्याह का लग्न चल रहा है, ऐसे में चिलचिलाती धूप बारातियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। हालांकि इसका भी लोगों ने जुगाड़ ढूंढ निकाला है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में लोग इस जुगाड़ को देख खूब हंस भी रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तपती धूप में दूल्हा पक्ष बारातियों को धूप ना लगे, इसके लिए वह पंडाल ही साथ लेकर चल रहा है। पंडाल को चार पहिए लगे खंभे के सहारे तैयार किया गया है और पूरी बारात इसी के छांव में चल रही है। वीडियो में पंडाल भी चला रहा है और इसके नीचे बाराती भी चैन से नाचते-मस्ती करते चल रहे हैं।
This is why #India is called land of Innovation or simply
— Devyani Kohli (@DevyaniKohli1) April 27, 2022
"Jugaad" To beat the #Heatwave during "Baraat" Indians have found solution.#innovationpic.twitter.com/Fs8QociT2K
इस वीडियो को देवयानी कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। वीडियो को 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं इसके सैकड़ों लोग पसंद कर चुके हैं। इस मजेदार जुगाड़ को देख लोगों के मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, पेड़ लगाने का भी जुगाड़ कर दे तो आज मजाक नहीं बनते। एक अन्य ने लिखा, बहुत जोखिम भरा है। इलेक्ट्रिक तारों से टकरा सकता है। इसके साथ एक यूजर ने कहा, वे इतनी सड़कें क्यों रोक रहे हैं..यह पागलपन है...