45 लाख के अपने कार पर शख्स बेचता है चाय! मुंबई का 'ऑडी चायवाला' हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

By विनीत कुमार | Updated: June 2, 2023 15:53 IST2023-06-02T15:47:44+5:302023-06-02T15:53:05+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुंबई में एक शख्स अपनी पॉश ऑडी कार पर चाय बेच रहा है। चाय बेचने के इस आइडिया के मास्टरमाइंड अमित कश्यप और मन्नू शर्मा हैं।

Man sells tea on his car worth 45 lakhs, Mumbai's 'Audi Chaiwala' going viral on social media | 45 लाख के अपने कार पर शख्स बेचता है चाय! मुंबई का 'ऑडी चायवाला' हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई का 'ऑडी चायवाला' हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल (फोटो- इंस्टाग्राम)

मुंबई: भारतीयों का चाय प्रेम पूरी दुनिया में मशहूर है। ज्यादातर भारतीय घर पर सुबह या शाम की चाय के बिना एक दिन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। आप किसी के घर पर जाएं तो भी चाय जरूर मिलेगी या फिर अपने आसपास के बाजार आदि को ही देख लें, चाय की टपरी अक्सर नजर आ जाएगी। 

इसे लेकर कई तरह के प्रयोग भी होते रहे हैं। खासकर चाय के क्रेज को बिजनेस में बदलने के भी कई मजेदार आइडिया हमने हाल-फिलहाल में देखे हैं। मसलन MBA चायवाला और ग्रेजुएट चायवाली के बारे में तो हम सभी ने सुना है लेकिन अब हम आपको 'ऑडी चायवाला' (Audi Chaiwala) के बारे में बताने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर वाय़रल हो रहा है।

ऑडी चायवाला: 45 लाख की कार पर शख्स बेचता है चाय

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मुंबई में एक शख्स अपनी पॉश ऑडी कार पर चाय बेच रहा है। चाय बेचने के इस आइडिया के मास्टरमाइंड अमित कश्यप और मन्नू शर्मा हैं। लोकप्रिय हो रहे वीडियो में 'ऑन ड्राइव टी' के सह-संस्थापक मन्नू शर्मा को लोखंडवाला रोड पर अपनी सफेद ऑडी चलाते हुए देखा जा सकता है। वह कार की डिक्की से अपना चाय का स्टैंड लगाते हैं। वीडियो में दिखता है कि कंटेनर में चाय पक रही है, और ग्राहक एक कप लेने के लिए वहां अपनी बाइक आदि पर खड़े हैं।

वीडियो को एक इंस्टाग्राम हैंडल @sachkadwahai ने पोस्ट किया था। इसके शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 32,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।

Web Title: Man sells tea on his car worth 45 lakhs, Mumbai's 'Audi Chaiwala' going viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे