रेलवे कर्मचारी ने बचाई बिल्ली की जान, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 15, 2021 21:53 IST2021-10-15T21:51:51+5:302021-10-15T21:53:37+5:30

सोशल मीडिया पर रेलवे कर्मचारी का एक वीडियो वायरल हो रहा , जिसमें वह एक छोटी सी बिल्ली की बच्ची की जान बचाते नजर आ रहा है और लोगों इस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं ।

man rescues cat from getting crushed under train | रेलवे कर्मचारी ने बचाई बिल्ली की जान, लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsरेलवे कर्मचारी ने बचाई छोटी सी बिल्ली की जानरेलवे ट्रैक पर आकर मर सकती थी बिल्ली लोगों ने कहा - अभी भी अच्छे लोगों की कमी नहीं है

मुंबई : दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है और इसी अच्छाई के दम पर दुनिया चल रही है । सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं , जिसमें लोग किसी न किसी इंसान या जानवर की मदद करते नजर आते हैं । अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो  रहा है ।  इस वीडियो में एक रेल कर्मचारी एक बिल्ली को बचाते हुए नज़र आ रहा है । ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हुआ है । वीडियो देखकर लोग बहुत ही तारीफ कर रहे हैं ।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स रेलवे ट्रैक से बिल्ली के बच्चे को रेस्क्यू कर रहा है । दरअसल ये बिल्ली का बच्चा उस रेलवे ट्रैक पर चला गया था, जहां से लगातार ट्रेन गुजर रही थी । मगर इसी बीच एक शख्स उसे देख लेता है । बिल्ली के बच्चे को ट्रैक पर देखते ही वो शख्स फौरन रेलवे ट्रैक पर उतरकर उसे बचा लेता है । इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया ।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम से इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है । इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है । ये वीडियो वाकई में दिलचस्प है । सभी लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है । 
 

Web Title: man rescues cat from getting crushed under train

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे