मध्य प्रदेश: मर के जिंदा हुआ ये शख्स, पोस्टमॉर्टम के समय चलने लगी सांसें

By भारती द्विवेदी | Updated: March 6, 2018 14:19 IST2018-03-06T14:19:41+5:302018-03-06T14:19:41+5:30

जिला अस्पताल के डॉक्टरों के लिए ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं हैं।

man recovers during postmortem after being declared dead in madhya pradesh | मध्य प्रदेश: मर के जिंदा हुआ ये शख्स, पोस्टमॉर्टम के समय चलने लगी सांसें

मध्य प्रदेश: मर के जिंदा हुआ ये शख्स, पोस्टमॉर्टम के समय चलने लगी सांसें

नई दिल्ली, 6 मार्च: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में एक बेहद चौंका देने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल में एक मरीज को लाया गया, जिसके सर में गंभीर चोट लगी थी। डॉक्टर ने देखने के बाद उस मरीज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर को जब पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया तो उसकी नाड़ी और सांस में थोड़ी हलचल हुई। जिसके बाद अस्पताल वालों ने तुरंत उसे सर्जिकल वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर निर्भय पांडेय ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं हैं।


इसी साल जनवरी में मध्यप्रदेश से ही एक और ऐसी खबर आई थी। खबर के मुताबिक ग्वालियर में दो महीने की बच्ची को मारा हुआ मानकर उसके परिवार वाले दफना रहे थे। लेकिन दफनाने के पहले जब परिवार वालों ने कफन का कपड़ा हटाया तो बच्ची मुस्कुरार रही थी।

Web Title: man recovers during postmortem after being declared dead in madhya pradesh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे