शख्स को मुंह से आग निकलना पड़ा महंगा, खुद के लिए ही मोल लिया खतरा, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: September 4, 2021 16:01 IST2021-09-04T15:52:08+5:302021-09-04T16:01:44+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे हैं । दरअसल इसमें एक शख्स आग से स्टंट दिखाने के चक्कर में अपना नुकसान ही कर बैठता है ।

man got the troubled done due to the stunt people will laugh after watching this funny video | शख्स को मुंह से आग निकलना पड़ा महंगा, खुद के लिए ही मोल लिया खतरा, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशख्स को आग से स्टंट दिखाना पड़ा मंहगा, बना मजाकदरअसल शख्स ने माचिस की पास लाकर मुंह से आग उगलने की कोशिश कर रहा था इतने में उसके मुंह में आग लग जाती है

मुंबई : पूरे विश्व में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है और लोगों के लिए अपना हुनर दिखाने की सबसे अच्छी जगह सोशल मीडिया है । लोग कभी -कभी कुछ अलग दिखाने के चक्कर में अपनी जान लगा देते हैं , इसमें कुछ को सफलता हाथ लगती है तो कुछ का मजाक बन जाता है । अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप आपको खूब हंसी आएगी । 

वीडियो में एक शख्स आग के साथ स्टंट करने की कोशिश कर रहा होता है लेकिन दिखावे के चक्कर में उससे बहुत बड़ी भूल हो जाती है और वह फिर अपने मुंह में ही आग लगा बैठता है ,जिसे देखकर आपको थोड़ी हैरानी तो जरूर होगी, लेकिन जमकर ठहाके भी लगाएंगे ।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक माचिस जलाकर अपने मुंह के पास ले जाता है, जिसके बाद ऐसा लगता है कि वह अपने मुंह से आग उगल रहा हो, लेकिन तभी आग की लपटे उसकी शरीर पर भी आ जाती है, जिसके बाद कुछ लोग उसकी मदद को आते हैं और वह ये आग बुझाकर उसे बचा लेते हैं । 

वीडियो देखकर लोगों को खूब हंसी आ रही है । लोग इस वीडियो को न सिर्फ लाइक कर रहे हैं बल्कि जमकर कमेंट और शेयर भी कर रहे हैं ।  एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि दोबारा नहीं करेगा खिलवाड़! वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह के स्टंट से पहले हमे पूरी सावधानी रखनी चाहिए । इसके और भी कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए ।
 

Web Title: man got the troubled done due to the stunt people will laugh after watching this funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे