ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने गर्मी के कारण 'पुतले' से करवाया रोड शो, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

By पल्लवी कुमारी | Published: April 30, 2019 08:43 AM2019-04-30T08:43:02+5:302019-04-30T08:43:02+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी हाल ही में अपने नामांकन के लिए दाखिल किए गए घोषणापत्र को चर्चा में बने हुए थे। उन्होंने 2014 में 23.57 लाख रुपये के मुकाबले इस साल अपनी चल संपत्ति 71.40 लाख बताई।

Mamata Banerjee's nephew Abhishek Banerjee has sent his statue in campaigning viral video | ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने गर्मी के कारण 'पुतले' से करवाया रोड शो, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने गर्मी के कारण 'पुतले' से करवाया रोड शो, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

Highlightsअभिषेक बनर्जी हाल ही में अपने नामांकन के लिए दाखिल किए गए घोषणापत्र को चर्चा में बने हुए थे।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से मौजूदा सांसद हैं अभिषेक बनर्जी

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सोशल मीडिया पर नेताओं के चुनाव प्रचार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वो लोकसभा चुनाव प्रचार कर भी रहे हैं और नहीं भी। 

यह वायरल वीडियो अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र में प्रचार से जुड़ा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि खुली जीप वाली गाड़ी से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। लेकिन उसपर खुद अभिषेक बनर्जी नहीं बल्कि उनका पुतला सवार है। जो देखने में बिल्कुल अभिषेक बनर्जी जैसा ही लग रहा है। 

सोशल मीडिया पर आई इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि गेंदा की फूल मालों से लदा हुआ अभिषेक बनर्जी का पुतला जीप पर खड़ा है। चारों ओर उनके समर्थक बनर्जी के समर्थन में नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो को राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने भी शेयर किया है। स्वपन दास गुप्ता एक जाने-माने भारतीय पत्रकार हैं और साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए 2015 में उन्हें पद्म भूषण से भी नवाजा गया है।

लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद जो सवाल आता है कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? अभिषेक बनर्जी की जगह उनका पुतला क्यों चुनाव प्रचार के लिए भेजा गया है। हालांकि इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। लेकिन राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने वीडियो शेयर कर लिखा है, भीषण गर्मी से बचने के लिए अभिषेक ने अपनी जगह अपने पुतले को प्रचार अभियान के लिए भेज दिया। 

इस वीडियो को लेकर अभिषेक बनर्जी सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे लोग जो गर्मी नहीं झेल सकते हैं, उनको हम चुनाव में वोट कैसे दें। 

एक यूजर ने लिखा, क्या यह सच है ??? टीएमसी के चुनाव प्रचार का बहुत अलग तरीका  है ... प्रतिमा से लेकर बंदूक तक .... बंगाल को गर्व होना चाहिए।

एक यूजर ने लिखा है, ये करेंगे समाज और उनके क्षेत्र का कल्याण। ये लोग साल में भी कभी देशाटन पर नही निकलेंगे।

आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रिया

 नामांकन के बाद चर्चा में आए थे अभिषेक बनर्जी 

अभिषेक बनर्जी हाल ही में अपने नामांकन के लिए दाखिल किए गए घोषणापत्र को चर्चा में बने हुए थे। उन्होंने 2014 में 23.57 लाख रुपये के मुकाबले इस साल अपनी चल संपत्ति 71.40 लाख बताई। उन्होंने इसमें बताया कि उनके पास 96,000 रुपये की कीमत का 30 ग्राम सोना और 1,500 रुपये की 40 ग्राम चांदी है। इससे पहले पिछले महीने उनकी पत्नी को एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोका था क्योंकि वह कथित तौर पर अपने चेक-इन बैगेज में सोना लेकर चल रही थीं। हालांकि इन रिपोर्ट्स के बनर्जी ने खंडन किया था।

Web Title: Mamata Banerjee's nephew Abhishek Banerjee has sent his statue in campaigning viral video



Keep yourself updated with updates on West Bengal Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/west-bengal.