बारीपदाः ‘मैं नागिन....’ गाने पर जिंदा कोबरा के साथ डांस करना पांच पर भारी, पुलिस ने हिरासत में लिया, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 28, 2022 17:09 IST2022-04-28T17:07:57+5:302022-04-28T17:09:49+5:30

ओडिशा के मयूरभंज जिले में बारात में ‘मैं नागिन....’ गाने पर जिंदा कोबरा सांप के साथ डांस करना पांच लोगों को भारी पड़ गया।

‘Main Naagin’ song marriage procession live cobra Odisha Police taken five people custody video gone viral social media see | बारीपदाः ‘मैं नागिन....’ गाने पर जिंदा कोबरा के साथ डांस करना पांच पर भारी, पुलिस ने हिरासत में लिया, देखें वीडियो

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1982 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Highlightsपुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया कि पूछताछ जारी है।

बारीपदाः ओडिशा पुलिस ने गुरुवार को एक बारात में जिंदा कोबरा के साथ 'मैं नागिन' गाने पर डांस करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में बारातियों को बुधवार को मयूरभंज जिले के करंजिया शहर की सड़कों पर नाचते हुए दिखाया गया है।

करंजिया शहर में बाराती संपेरे की बांस की टोकरी के साथ नाच रहे हैं जिसका ढक्कन खुला है जिसमें से सांप दिख रहा है। उन्होंने इसे किराये पर लिया था। इससे दहशत में आए स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचित किया जिन्होंने मौके पर पहुंच कर कोबरा को मुक्त कराया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सांप का दुरुपयोग करने के लिए संपेरे समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है । उन्होंने कहा कि पूछताछ की जा रही है और वन्यजीव संरक्षण कानून 1982 के तहत कार्रवाई की जाएगी। सांप हेल्पलाइन के संयोजक शुभेंदु मलिक ने कहा कि वीडियो में दिख रहा है कि सांप तेज़ आवाज़ में बज रहे संगीत की वजह से डरा हुआ है।

उन्होंने कहा, “ संभवत: सपेरे ने कोबरा के जहर के दांत भी निकाल दिए होंगे जो अवैध है। मैं इस तरह के जघन्य कृत्य करने देने के लिए दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं। संभवत: यह देश में अपनी तरह का पहला मामला है।”

Web Title: ‘Main Naagin’ song marriage procession live cobra Odisha Police taken five people custody video gone viral social media see

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे